scriptStay Healthy – गुड़ और घी से कम करें धूल व प्रदूषण का असर | Reduce the effect of dust and pollution by using jaggery and ghee | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

Stay Healthy – गुड़ और घी से कम करें धूल व प्रदूषण का असर

जिन लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है, उन्हें प्राणायाम और अनुलोम-विलोम करना चाहिए, इस दौरान सुबह की सैर की बजाय शाम की सैर बेहद लाभदायक होती है।

जयपुरNov 18, 2018 / 04:11 pm

युवराज सिंह

dust and pollution

Stay Healthy – गुड़ और घी से कम करें धूल व प्रदूषण का असर

दुनियाभर में फैलते प्रदूषण के कारण अपनी सेहत काे बनाए रखना एक मुश्किल काम हाे गया है। ऐसे हालात में जरूरी है कि प्रदूषण के घने धुएं के कंबल में घिरे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाई जाए। इसलिए आज हम आपकाे बताने जा रहे हैं कुछ एेसी टिप्स के बारे में जिनकाे अपनाकर आप प्रदूषण की चपेट से बच सकते हैं :-
– ऐसे दूषित वातावरण में कहीं बाहर जाकर व्यायाम या योगाभ्यास नहीं करना चाहिए। ऐसे समय में घर में ही योग करना लाभदायक होता है।

– जिन लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है, उन्हें प्राणायाम और अनुलोम-विलोम करना चाहिए। इस दौरान सुबह की सैर की बजाय शाम की सैर बेहद लाभदायक होती है।
– नाक में घी के 2-4 बूंद डालने से दूषित हवा साफ होकर फेफड़े में जाती है। बेहतर परिणामों के लिए दिन में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।

– सीसा और मरकरी वायु प्रदूषण के एहम घटक माने जाते है। घी, सीसा और मरकरी के हानिकारक प्रभाव को कम करने में भी मदद करता है।
– संतुलित भोजन लें, जिसमें फल और सब्जी शामिल हों। प्रदूषण के दुष्प्रभावों से निपटने के लिए गर्म और घर में बना भोजन ही लें।

– गुड़ का सेवन भी हमारे शरीर से दूषित पदार्थों को दूर करने में मदद करेगा।
– भोजन में लहसुन और प्याज का इस्तेमाल बढ़ाएं। प्याज और लहसुन पारंपरिक दवाओं के रूप में भी उपयोग किए जाते हैं। ये अस्थमा की रोकथाम और उपचार सहित विभिन्न स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं।
– भाप की श्वास लें। इससे शरीर को हानिकारक पदार्थों को हटाने में मदद मिलती है। भाप लेने के दौरान पेपरमिंट तेल के 5-7 चम्मच लें और तोलिये की मदद से चेहरे को ढकें।
– तुलसी और अदरक की चाय लें। एक कप तुलसी और अदरक की चाय इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करती है और रेस्पिरेटरी सिस्टम से प्रदूषण की सफाई करने में भी उपयोगी होगी।

इनके अलावा, इस दौरान किसी भी प्रकार के स्प्रे और रूम फ्रेशनर का उपयोग करने से बचना चाहिए, क्योंकि ये वायु प्रदूषण के घटक हैं। घर के अंदर पौधों का उपयोग करें जो हवा को शुद्ध करने में मदद करेंगे। जरूरत हाेने पर मास्क का उपयाेग करें।

Home / Health / Body & Soul / Stay Healthy – गुड़ और घी से कम करें धूल व प्रदूषण का असर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो