scriptव्यायाम के लिए प्रेरित करता है प्रतिरोधक प्रशिक्षण | Resistance training inspires you for exercise | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

व्यायाम के लिए प्रेरित करता है प्रतिरोधक प्रशिक्षण

बहुत से लोगों में शुरुआत में बनाई गई योजना के मुताबिक, व्यायाम के तरीके का पालन नहीं कर पाने के पीछे प्रेरणा की कमी बड़ा कारक है।

Aug 20, 2018 / 03:01 pm

जमील खान

Exercise

बहुत से लोगों में शुरुआत में बनाई गई योजना के मुताबिक, व्यायाम के तरीके का पालन नहीं कर पाने के पीछे प्रेरणा की कमी बड़ा कारक है। लेकिन, कुछ महीनों की प्रतिरोधक प्रशिक्षण से इसमें बदलाव आ सकता है, जिसमें बार-बार इसके लिए प्रेरित कर लोगों में शारीरिक गतिविधि के प्रति वास्तविक रुचि जगाई जा सकती है। प्रतिरोधक प्रशिक्षण (रेसिस्टेंस ट्रेनिंग) उम्र बढऩे के दौरान मांसपेशियों की ताकत व कार्यात्मक क्षमता को बनाए रख सकती है और बुजुर्ग लोगों के लिए हफ्ते में इसकी दो बार सिफारिश की जाती है।

Home / Health / Body & Soul / व्यायाम के लिए प्रेरित करता है प्रतिरोधक प्रशिक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो