scriptSKIN CARE : बारिश में इन घरेलू उपायों से चेहरे की रंगत संवारे | SKIN CARE: These home remedies improve the complexion of face in rain | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

SKIN CARE : बारिश में इन घरेलू उपायों से चेहरे की रंगत संवारे

बारिश के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे आपकी त्वचा ज्यादा चमकदार और स्वस्थ होगी।

जयपुरJun 24, 2020 / 11:30 pm

Ramesh Singh

SKIN CARE

गर्मियों में त्वचा को देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है। आयुर्वेद में ऐसी कई चीजें हैं, जिनके प्रयोग से आप त्वचा संबंधी रोगों को दूर कर चेहरे पर निखार ला सकते हैं। जानते हैं इन उपायों के बारे में।
हल्दी: टैनिंग होने पर हल्दी को कच्चे दूध और नींबू के रस में मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
शहद: नींबू, शहद व नारियल तेल को एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 5 मिनट बाद चेहरा धो लें। त्वचा मुलायम होगी।
छाछ:15-20 दिनों तक लगातार छाछ से चेहरा धोने से दाग, धब्बे व टैनिंग दूर होती है। यह एक नेचुरल क्लिंजर है।
गुड़हल: इसके पेड़ की पत्तियों को पीस कर चेहरे पर लगाने से झुर्रियों की समस्या दूर होती है।
तुलसी: इसे पीसकर इसका रस निकाल लें, एक चम्मच नींबू के रस में मिलाकर चेहरे पर लगाने से झाइयां और काले धब्बे खत्म होते हैं।
मसाज: चेहरे पर रात को सोने से पहले जैतून के तेल से पांच मिनट तक मसाज करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है और चेहरे में कसावट आती है।

Home / Health / Body & Soul / SKIN CARE : बारिश में इन घरेलू उपायों से चेहरे की रंगत संवारे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो