scriptकैंसर के इलाज में कारगर है स्टीरियोटैक्टिक रेडियोसर्जरी, जानें इसके बारे में | Stereotactic radiosurgery is effective in treating cancer, learn about | Patrika News
रोग और उपचार

कैंसर के इलाज में कारगर है स्टीरियोटैक्टिक रेडियोसर्जरी, जानें इसके बारे में

लिव-वैल : बिना साइड इफेक्ट के जीपीएस तकनीक से कैंसरग्रस्त हिस्से पर रेडिएशन दिया जाता है। कैंसर के इलाज की कीमौथैरेपी एवं रेडियोसर्जरी में दवाओं के हाई डोज व रेडिएशन के साइड इफेक्ट मरीज को झेलने पड़ते हैं क्योंकि इनमें कैंसरग्रस्त कोशिकाओं के साथ शरीर के हैल्दी सेल्स भी नष्ट हो जाते हैं। ऐसे में शक्तिशाली एक्स-रे किरणों से सिर्फ कैंसरग्रस्त कोशिकाओं को ही बिना ऑपरेशन के नष्ट करने की स्टीरियोटैक्टिक रेडियोसर्जरी (सर्जरी नाम इसलिए क्योंकि असर वैसा ही) मरीजों के लिए फायदेमंद है।

Jun 14, 2019 / 12:01 pm

Jitendra Rangey

cancer treatment

cancer treatment

क्या है स्टीरियोटैक्टिक रेडियो सर्जरी
इसमें इलाज से पूर्व एवं उसके दौरान कम्प्यूटर पर जीपीएस तकनीक की मदद से कैंसरग्रस्त कोशिकाओं एवं ट्यूमर की सही स्थिति का पता लगाकर सिर्फ प्रभावित हिस्से पर ही शक्तिशाली एक्स-रे से हाई डोज रेडिएशन देते हैं। सामान्य रेडियो सर्जरी में आधे से एक घंटे का समय लगता है जबकि इस तकनीक में रेडिएशन का एक सेशन 15 से 30 मिनट में पूरा हो जाता है। मरीज की स्थिति व कैंसर के फैलाव के अनुसार सेशन की संख्या (लगभग 1 से 5) व अवधि में बदलाव संभव। इसमें किसी तरह की चीर-फाड़ न होने से मरीज जल्द ही सामान्य दिनचर्या शुरू कर सकता है। इलाज का असर जांचने के लिए ट्रीटमेंट के तीन महीने बाद सीटी, एमआरआइ व पैट स्कैन करवाकर देखते हैं कि कैंसर कहां तक खत्म हुआ है।
साइड इफेक्ट कब
साइडइफेक्ट की आशंका तभी रहती है जब रेडिएशन की हाई डोज किन्हीं कारणों से सही हिस्से के अलावा दूसरी जगह पर भी दे दी गई है या ऐसे मरीज जिनमें इम्युनो रेस्पोंस (प्रतिरोधी तंत्र) की समस्या हो।
स्वस्थ कोशिकाओं को बचाते हुए कैंसरग्रस्त ट्यूमर पर टारगेट
मरीज को मशीन पर लेटाकर जीपीएस कैमरे व कम्प्यूटर की मदद से कैंसरग्रस्त हिस्से की पहचान कर ट्यूमर की वास्तविक लोकेशन पर ही हाई डोज रेडिएशन की एक्स-रे किरणें दी जाती हैं।
खिसकते ट्यूमर्स ट्रैक
फेफड़े व ब्रेस्ट कैंसर के मरीज में सांस लेने के साथ ट्यूमर खिसकने एवं मरीज के हिलने पर भी जीपीएस से ट्यूमर्स की लोकेशन पता कर रेडिएशन दिया जा सकता है। बांए ब्रेस्ट कैंसर वाली महिलाओं में फेफड़े व दिल को भी नुकसान से बचाना संभव।
दिखती 3डी तस्वीर
इसकी मशीन एमआरआइ जैसी होती है जिस पर मरीज को लेटाकर किसी भी कोण से रेडिएशन डोज को शरीर के भीतर पहुंचाते हैं। ट्यूमर्स की 3डी तस्वीर से उनके आकार व स्वस्थ हिस्से का सीटी इमेजिंग से पता लगाते हैं।
इन कैंसर में है उपयोगी
मस्तिष्क, रीढ़, फेफड़े, ब्रेस्ट, आंत, मलमार्ग की ग्रंथियां, प्रोस्टेट एवं शरीर के वे हिस्से या ऐसे मरीज जिनकी अधिक आयु, कमजोरी या अन्य बीमारियों के कारण परंपरागत सर्जरी करना या रेडिएशन देना मुश्किल है।
छोटे ट्यूमर में कारगर
1 से 3 सेमी के ट्यूमर में इससे उपचार, 3 सेमी से बड़े ट्यूमर सर्जरी से निकाले जा सकते हैं।
एक साथ 20 टारगेट
एक से ज्यादा अंगों में कैंसर का फैलाव है तो इसमें एक साथ 20 जगहों पर इलाज संभव।
रेडिएशन ले चुके तो…
जिस भाग में रेडिएशन हो चुका है वहां एक साल तक इससे इलाज नहीं। पर दूसरी जगह कैंसर के फैलाव में यह थैरेपी ले सकते हैं।
किरणों की ताकत
सामान्य रेडिएशन से आठ से दस गुना अधिक। इसमें 10 से 18 ग्रे यूनिट तक डोज देना संभव जबकि परंपरागत रेडिएशन डोज 1.8 से 2 ग्रे यूनिट तक होती है।
फिर कैंसर उभरे तो…
इलाज के बाद कैंसर का फैलाव सीमित रूप में हो सकता है लेकिन यह केस टू केस निर्भर करता है कि कीमोथैरेपी देने या और सेशन की जरूरत है या नहीं।
एक्सपर्ट पैनल
डॉ. कौस्तव तालापात्रा, रेडिएशन एक्सपर्ट
डॉ. राजेश मिस्त्री, कैंसर रोग एक्सपर्ट

Home / Health / Disease and Conditions / कैंसर के इलाज में कारगर है स्टीरियोटैक्टिक रेडियोसर्जरी, जानें इसके बारे में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो