scriptबीमार बुजुर्गों के कमरे में खिड़की जरूर हो | The window must be in the room of the sick elderly | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

बीमार बुजुर्गों के कमरे में खिड़की जरूर हो

अगर घर में बुजुर्ग लंबी बीमारी के चलते बिस्तर पर हैं तो उन्हें खास देखभाल की जरूरत है।

जयपुरJun 17, 2019 / 10:38 am

Jitendra Rangey

old age

old age

बुजुर्ग : उम्र संग ढलता शरीर
अगर घर में बुजुर्ग लंबी बीमारी के चलते बिस्तर पर हैं तो उन्हें खास देखभाल की जरूरत है। सबसे महत्त्वपूर्ण है उनके साथ आपका व्यवहार। उन्हें समय दें। उनसे बात करें और दर्शाएं कि आपको उनकी फिक्र है। उन्हें घर के बच्चों संग समय बिताने दें, टोकें नहीं।
बिस्तर में पड़े रहना किसी को रास नहीं आता
बिस्तर में पड़े रहना किसी को रास नहीं आता। ऐसे में घर के बुजुर्ग का कमरा ऐसा हो कि उन्हें बाहर के दृश्य दिखें और उन्हें स्फूर्ति मिल सकें। कमरे की खिड़की खुली रखें ताकि ताजी हवा आ सके।
हैडबोर्ड वाला सिंगल बेड खरीदें
हैडबोर्ड वाला सिंगल बेड खरीदें। इससे उन्हें आसानी से उठा-बिठा सकेंगे। कपड़े, बेड शीट्स और पिलो कवर को साफ रखें। जिन्हें सर्दी-जुकाम है उन्हें बुजुर्गों से दूर रखें ऐसे में वे संक्रमण से बचे रहेंगे। उनके बेड के पास घंटी लगवा दें ताकि वे आपको बुला सकें।

Home / Health / Body & Soul / बीमार बुजुर्गों के कमरे में खिड़की जरूर हो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो