उम्मीद-2021 - कोरोना टीके पर टिकी उम्मीद, बदलेगा इलाज का तरीका
- टीके की दूसरी डोज से 3-4 हफ्ते में इम्युनिटी की संभावना ।
- कोविडकाल ने हमें तकनीक, आत्मनिर्भरता व महामारी से निपटने के कई सबक दिए हैं।
- अब दौर डिजिटल इलाज , पीपीपी से जम्बो फैसिलिटी जुटाने व डेली इम्युनिटी की आदत का है।

अभी तक की जानकारी के अनुसार पहले चरण में करीब 30 करोड़ लोगों को टीका लगने की संभावना है। डॉक्टर्स-फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता से यह संख्या करीब 2-3 करोड़ होगी। फिर करीब 27 करोड़ लोग 50 वर्ष से अधिक आयु वाले होंगे। 6-7 महीनों में यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। पहले टीके के करीब 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा। अभी तक के मेडिकल साक्ष्यों की मानें तो दूसरे टीके के 3-4 हफ्ते के बाद काफी इम्युनिटी आ जाएगी। एकबार इम्युनिटी लेवल आने के बाद अभी तक दोबारा संक्रमण के साक्ष्य नहीं हैं। अभी यह कह पाना संभव नहीं है कि एक दो साल के बाद क्या दोबारा टीका लगवाना पड़ेगा। बीमारी ही एक साल पुरानी है। इसके बारे में रिसर्च जारी है। जब आबादी के 50-60 फीसदी हिस्से को टीका लग जाएगा तो हर्ड इम्युनिटी आने की भी उम्मीद है। तब वायरस एक से दूसरे में जाने की दर न्यूनतम हो जाएगी। इससे अनुमान है कि 2021 के अंत तक वायरस स्वत: ही निष्प्रभावी होने लगेगा।
प्लाज्मा थैरेपी -
प्लाज्मा थैरेपी से भी इलाज किया जा रहा है। इससे नुकसान की आशंका नहीं के बराबर है, लेकिन इसके फायदे को लेकर कोई प्रमाण नहीं आए हैं। हां, इतना तय है कि अभी हमें गुड हैल्थ प्रैक्टिस को नहीं छोडऩा है। हाथ धोना, साफ-सफाई, पर्सनल हाइजीन, संक्रमण से बचाव जैसी अच्छी आदतें सभी के लिए जारी रखना जरूरी है। मास्क कम से कम 2021 की अंतिम तिमाही से पहले न उतारें। जीवनशैली वाले रोगों के लिए भी इलाज, मशीनों, डॉक्टर्स, मेडिकल शिक्षा व रिसर्च सहयोग के लिए पीपीपी प्रयासों की जरूरत रह्वहेगी।
कोरोना ने किए बहुत बदलाव, बहुत सिखाया -
कोविडकाल ने हमें तकनीक, आत्मनिर्भरता व महामारी से निपटने के कई सबक दिए हैं। किसी ने भी ऐसे वक्त की कल्पना नहीं की थी। लेकिन अब हम राहत की सांस लेने की तरफ बढ़ रहे हैं। कोविड 19 ने सिखाया है कि देश में ही उपलब्ध संसाधनों से किस तरह ऐसे संकटकाल में पब्लिक, प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) को अपनाकर जम्बो फैसिलिटी जुटाई जा सकती है। बीमारी नई थी। सरकार ने समय रहते सरकारी व निजी अस्पतालों को जोड़ते हुए पीपीई किट, मेडिकल सुविधाओं की सीमित क्षमता, दवा आदि के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए। हैल्थकेयर व इंडस्ट्री की इसी पीपीपी की वजह से विकसित देशों के मुकाबले हमारे यहां मृत्युदर कम रही। सरकार व शहरी निकायों के प्रयासों से हम स्थिति का मुकाबला करने में सक्षम हो पाए। यहां तक कि पीपीई व एन-95 मास्क का निर्यात भी करने लगे।
हैल्थ सेक्टर में बदलाव-
अब दौर घर बैठे क्वालिटी ट्रीटमेंट का है। टेलीमेडिसिन से मरीजों को ही फायदा होगा। वीडियो के जरिए डॉक्टर दूर दराज के क्षेत्रों वाले मरीजों को भी देख रहे हैं। डॉक्टर ज्यादा मरीजों से जुड़ सकते हैं। रिपोर्ट, डायग्रोसिस आदि के डिजिटाइजेशन से मेडिकल रिसर्च के लिए ज्यादा सामग्री मिलेगी।
हर पैथी अच्छी, जो शरीर को सूट करे उसे अपनाएं -
लोगों में भ्रम भी है कि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए वे डाइट, न्यूट्रिशन, सप्लीमेंट या कौनसी चिकित्सा पद्धति अपनाएं तो यह समझ लें कि आपका शरीर जिसे अच्छी तरह से ग्रहण कर रहा है, उसे ले सकते हैं। हर पैथी की अपनी भूमिका है। अब सारा फोकस हैल्थ व इम्युनिटी पर रखना होगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Body & Soul News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi