scriptइस साल इन 10 ऐतिहासिक फिल्मों का होगा आगाज, हर फिल्म से जु़ड़ा होगा देश का इतिहास | 2018 top 10 bollywood period drama movies | Patrika News
बॉलीवुड

इस साल इन 10 ऐतिहासिक फिल्मों का होगा आगाज, हर फिल्म से जु़ड़ा होगा देश का इतिहास

इस साल बॅालीवुड इंडस्ट्री में कई ऐतिहासिक फिल्में बनने जा रही हैं।

Apr 18, 2018 / 03:54 pm

Priya Singh

historical movies

historical movies

इस साल बॅालीवुड इंडस्ट्री में कई ऐतिहासिक फिल्में बनने जा रही हैं। आज निर्देशक करण जौहर ने अपने अगले ड्रीम प्रोजेक्ट का ऐलान किया। वह जल्द ही 1940वें दशक के एक पुराने पीरियड ड्रामा ‘कलंक’ पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम पहले ‘शिद्दत’ रखा गया था जिसे बदलकर वापस ‘कलंक’ कर दिया गया है। कल करण ने ट्विटर पर इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया। यह फिल्म 10 अप्रेल, 2019 को रिलीज होगी। इसका निर्देशन अभिषेक वरमन करेंगे।

बड़ी स्टार कास्ट करेगी साथ काम:

बता दें इस फिल्म में आलिया भट्ट , वरुण धवन, माधुरी दिक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अादित्य रॅाय कपूर जैसे बड़े स्टार्स अहम किरदारों में नजर आएंगे। ऐसा कई साल बाद होगा जब इतनी बड़ी स्टार कास्ट एक साथ काम करेगी। गौरतलब है कि पहले ‘शिद्दत’ जिसका नाम बदलकर ‘कलंक’ हो गया है, उसमें श्रीदेवी मुख्य भूमिका निभाने वाली थीं लेकिन उनकी मौत के बाद उनका किरदार अब माधुरी अदा करेंगी।

इस फिल्म के अलावा इस साल कई फिल्मों पर काम चल रहा है जो इतिहास से ताल्लुख रखती हैं। तो आइए एक नजर उन फिल्मों की ओर डालते हैं।

raazi

राजी

आलिया भट्ट की फिल्म राजी 1971 में हुई इंडो-पाकिस्तान की जंग पर आधारित है। इस फिल्म में वह भारतीय जासूस का किरदार अदा कर रही हैं। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया के अलावा एक्टर विक्की कौशल भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। धर्मा प्रोडक्शन और जंगली पिक्चर्स द्दारा निर्मित फिल्म ‘राजी’ की शूटिंग कश्मीर, मुंबई और पंजाब में की गई है। यह फिल्म 11 मई को रिलीज होगी।

 

manikarnika

‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’

कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ की कहानी रानी लक्ष्मी बाई की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म से टीवी स्टार अंकिता लोखंडे भी बॅालीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ 3 अगस्त को रिलीज होगी। पहले फिल्म की रिलीजिंग डेट 27 अप्रेल थी लेकिन कुछ वजहों के चलते फिल्म की रिलीजिंग डेट को बड़ा दिया गया।

 

thugs of hindostan

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान

आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ भी 19वें दशक का एक पीरियड ड्रामा है। इस फिल्म में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, जायरा वसीम मुख्य किरदारों में है। यह फिल्म 7नवंबर को रिलीज होगी।

 

parmanu

परमाणु

‘परमाणु’ 1998 में भारत सरकार द्वारा राजस्थान के पोखरण में किए गए परमाणु परीक्षण पर आधारित है। इस फिल्म में जॅान अब्राहम और डायना पेंटी लीड रोल निभा रहे हैं। फिलहाल फिल्म लीगल मुद्दों में फंसी है।

 

panipat

पानीपत

संजय दत्त की फिल्म ‘पानीपत’ के तृतीय युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा अर्जुन कपूर और कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

 

gold

गोल्ड

अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ आजाद भारत के सबसे पहले ओलम्पिक गोल्ड पर आधारित है जिसे भारत ने साल 1948 के ओलम्पिक खेलों के दौरान जीता था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म 15 अगस्त के दिन रिलीज किया जाएगा। बता दें इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस बॅालीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।

 

battle of saragarhi

बैटल ऑफ सारागढ़ी

रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी ‘ की कहानी 1897के दशक में हुए युद्घ पर आधारित है। इस फिल्म में रणदीप हलवंदर इशार सिंह की भूमिका में नजर आएंगे।

 

paltan

पल्टन

जेपी दत्ता की फिल्म ‘पल्टन’ की कहानी1967 में हुए नाथुला और चोला पर हुए हमले पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और गुरमीत चौधरी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। पल्टन इसी साल 7 सितंबर को रिलीज होगी।

 

tanaji

तानाजी
अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी’ की कहानी सुबेदार तानाजी मालुसरे की जीवनी पर आधारित है। यह शिवाजी की फॅाज के सेनापती थे। हालांकि इस फिल्म की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है।

Home / Entertainment / Bollywood / इस साल इन 10 ऐतिहासिक फिल्मों का होगा आगाज, हर फिल्म से जु़ड़ा होगा देश का इतिहास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो