नई दिल्लीPublished: Jul 03, 2021 04:15:14 pm
Pratibha Tripathi
इंडस्ट्री में सुजैन और ऋतिक ( Hrithik-Sussanne Divorce ) का सबसे महंगा तलाक है। ऋतिक ने सुजैन को एलिमनी के तौर पर 380 करोड़ रुपए दिए थे। यह जान उनके फैंस भी हैरान हो गए थे। यही वजह है कि यह तलाक बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक माना जाता है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जितनी अपनी लाइवलाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते है उससे कहीं अधिक वो अपने टूटते रिश्तों को लेकर चर्चे में बने रहते है। इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में बन रहा है आमिर खान और किरण राव का तलाक। ऐसी पहली बार नही हो रहा है जब फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स में तलाक की खबरे सामने आई हैं, इससे पहले भी. कई बॉलीवुड सितारों ने तलाक लिया हैं और इसके बदले में अपने पार्टनर को मोटी रकम चुकाई है.आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर...