script5 most expensive Divorce in bollywood industry | बॉलीवुड के 5 सबसे महंगे तलाक, इस अभिनेता को तलाक के बदले देने पड़े थे 380 करोड़ | Patrika News

बॉलीवुड के 5 सबसे महंगे तलाक, इस अभिनेता को तलाक के बदले देने पड़े थे 380 करोड़

locationनई दिल्लीPublished: Jul 03, 2021 04:15:14 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

इंडस्ट्री में सुजैन और ऋतिक ( Hrithik-Sussanne Divorce ) का सबसे महंगा तलाक है। ऋतिक ने सुजैन को एलिमनी के तौर पर 380 करोड़ रुपए दिए थे। यह जान उनके फैंस भी हैरान हो गए थे। यही वजह है कि यह तलाक बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक माना जाता है।

Hrithik-Sussanne Divorce
Hrithik-Sussanne Divorce

नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जितनी अपनी लाइवलाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते है उससे कहीं अधिक वो अपने टूटते रिश्तों को लेकर चर्चे में बने रहते है। इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में बन रहा है आमिर खान और किरण राव का तलाक। ऐसी पहली बार नही हो रहा है जब फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स में तलाक की खबरे सामने आई हैं, इससे पहले भी. कई बॉलीवुड सितारों ने तलाक लिया हैं और इसके बदले में अपने पार्टनर को मोटी रकम चुकाई है.आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.