इंडस्ट्री छोड़ने वाले थे अभिषेक बच्चन, बिग बी की एक सलाह ने बदला फैसला
नई दिल्लीPublished: Apr 12, 2021 01:04:48 pm
अभिषेक बच्चन ने कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि उनकी कई फिल्में फ्लॉप रहीं। एक वक्त ऐसा आ गया था जब अभिषेक ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था।


Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर में कई शानदार परफॉर्मेंस दी हैं। उन्होंने साल 2000 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपना डेब्यू किया। उस साल की ये पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। हालांकि इसके बाद अभिषेक की फिल्में चल नहीं पाईं और उन्होंने दर्जनों फ्लॉप फिल्में दीं। लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण लोग अभिषेक को ट्रोल कर रहे थे। ऐसे में एक्टर काफी निराश हो गए थे और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था।