scriptactress bipasha basu and his love life | "तुम्हें कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं मिलेगा" इस डायरेक्टर ने बिपाशा बसु से कही थी ये बात, जानें पूरा मामला | Patrika News

"तुम्हें कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं मिलेगा" इस डायरेक्टर ने बिपाशा बसु से कही थी ये बात, जानें पूरा मामला

locationनई दिल्लीPublished: Nov 17, 2021 01:57:10 pm

Submitted by:

Satyam Singhai

बिपाशा बसु हिंदी फिल्मों में अपने हॉट एंड बोल्ड लुक के लिए पहचानी जातीं है। वह बॉलीवुड में अक्सर अपने लव अफेयर के लिए चर्चा का हिस्सा रहीं। एक समय था जब उनके और जॉन अब्राहम के रिश्तों के चर्चे बेहद आम थे। लेकिन ऐसा क्या हुआ था कि डायरेक्टर ने उनसे कभी बॉयफ्रेंड ना मिलने की बात कह दी।

actress bipasha basu and his love life
"तुम्हें कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं मिलेगा" इस डायरेक्टर ने बिपाशा बसु से कही थी ये बात, जानें पूरा मामला
बिपाशा ने साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘अजनबी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘राज़’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी। बॉलीवुड में एंट्री के बाद से ही बिपाशा बसु का नाम एक्टर डिनो मोरिया के साथ जुड़ा ये दोनों राज, गुनाह, रक्त, इश्क है तुमसे जैसी फिल्मों में साथ नजर आए। दोनों की केमस्ट्री अच्छी रही लेकिन रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.