नई दिल्लीPublished: Jan 21, 2021 08:54:19 am
Shweta Dhobhal
नई दिल्ली। पिछले शुक्रवार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज़ 'तांडव' ( Tandav ) रिलीज़ हुई थी। सीरीज़ के रिलीज़ होते ही विवाद होने शुरू हो गए। निर्देशक अली अब्बास जफर पर हिंदू धर्म और देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया जा रहा है। सीरीज़ में भगवान शिव, राम और नारद मुनी के किरदार को दिखाया गया है। जिसमें वह इंग्लिश और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीन को देखने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर सीरीज़ को बैन करने की बात कही जा रही है। यही नहीं कई राज्यों में तो निर्माता-निर्देशक के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है। वहीं अब इस पूरे मामले में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ( Swara Bhaskar ) का बयान सामने आया है। जिसे सुन एक बार फिर लोग भड़क गए हैं।