scriptवेब सीरीज़ ‘तांडव’ को बैन करने पर Swara Bhaskar ने किया ट्वीट बोलीं- ‘मैं भी हिंदू हूं, किसी भी दृश्य से नहीं हुई अपमानित’ | Actress Swara Bhaskar Tweeted On Banning Web Series Tandav | Patrika News
बॉलीवुड

वेब सीरीज़ ‘तांडव’ को बैन करने पर Swara Bhaskar ने किया ट्वीट बोलीं- ‘मैं भी हिंदू हूं, किसी भी दृश्य से नहीं हुई अपमानित’

‘तांडव’ ( Tandav ) वेब सीरीज़ को बैन करने पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ( Swara Bhaskar ) ने किया ट्वीट
ट्वीट कर हिंदू धर्म का अपमान ना होने की कही बात
ट्वीट पढ़ते ही सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने लगाई एक्ट्रेस की क्लास

Jan 21, 2021 / 08:54 am

Shweta Dhobhal

Actress Swara Bhaskar Tweeted On Banning Web Series Tandav

Actress Swara Bhaskar Tweeted On Banning Web Series Tandav

नई दिल्ली। पिछले शुक्रवार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज़ ‘तांडव’ ( Tandav ) रिलीज़ हुई थी। सीरीज़ के रिलीज़ होते ही विवाद होने शुरू हो गए। निर्देशक अली अब्बास जफर पर हिंदू धर्म और देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया जा रहा है। सीरीज़ में भगवान शिव, राम और नारद मुनी के किरदार को दिखाया गया है। जिसमें वह इंग्लिश और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीन को देखने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर सीरीज़ को बैन करने की बात कही जा रही है। यही नहीं कई राज्यों में तो निर्माता-निर्देशक के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है। वहीं अब इस पूरे मामले में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ( Swara Bhaskar ) का बयान सामने आया है। जिसे सुन एक बार फिर लोग भड़क गए हैं।

swara_4.jpg

फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ‘तांडव’ का बैन करने की मांग करने पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपमानित ना होने की बात कही है। स्वरा ने ट्वीट में लिखा है कि वह एक हिंदू हैं, और उन्हें तांडव के किसी भी दृश्य से अपमानित महसूस नहीं हुआ। तांडव पर बैन क्यों लगाया जाए। स्वरा ने दो हैशटैग भी यूज किए हैं। जिसमें #banTandavSeries #BanTandavNow के साथ उन्होंने प्रश्न चिन्हा लगाए हैं। स्वरा के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। ट्रोलर्स जमकर स्वरा को ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

https://twitter.com/hashtag/Tandav?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

यूजर्स के कमेंट

एक यूजर ने स्वरा के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हीं के ही द्वारा किए गए विज्ञापन की एक तस्वीर को शेयर किया है। जिसमें यूजर ने लिखा है कि ‘तुम बस इसी के लायक हो।’, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- ‘बहन पूरी लाइफ गालियां ही खाती रहेगी क्या?’ वहीं एक अन्य यूजर ने स्वरा को नसीहत दी है कि ‘वह खुद को हिंदू ना कहे फिर।’ एक यूजर ने लिखा है- ‘इतने भी मॉडर्न ना बनिए कि कोई आपके धर्म का मजाक बनाए और आप उसके साथ बैठकर ताली बजाए,जब धर्म ही नहीं रहेगा तो आप कहां रहेंगे…’

https://twitter.com/hitu____/status/1351507405272616963?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/gabbar911/status/1351508310608867329?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/onlytusharJ/status/1351513911044919296?ref_src=twsrc%5Etfw

निर्देशक ने मांगी माफी

आपको बता दें कि सीरीज़ के निर्देशक अली अब्बास जफर सीरीज़ को लेकर हो रहे हंगामे पर पहले ही माफी मांग चुके हैं। बावजूद इसके विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ के थाना हजरतगंज में अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर समेत प्रोड्यूसर और लेखक पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं अब्बास को बॉम्बे हाईकोर्ट से तीन सप्ताह की अग्रिम जमानत मिल गई है।

Home / Entertainment / Bollywood / वेब सीरीज़ ‘तांडव’ को बैन करने पर Swara Bhaskar ने किया ट्वीट बोलीं- ‘मैं भी हिंदू हूं, किसी भी दृश्य से नहीं हुई अपमानित’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो