scriptधर्मेंद्र से शादी करने के बाद कभी ससुराल नहीं गईं हेमा मालिनी | After marrying Dharmendra Hema Malini never went to her in-laws | Patrika News
बॉलीवुड

धर्मेंद्र से शादी करने के बाद कभी ससुराल नहीं गईं हेमा मालिनी

धर्मेंद्र की पहली शादी 1957 में घरवालों की मर्जी से प्रकाश कौर से हुई थी। जिनसे उनके चार बच्चे हैं। शादीशुदा होते हुए भी इस्लाम कबूल कर साल 1980 में हेमा से दूसरी शादी कर ली।

नई दिल्लीJun 22, 2021 / 06:13 pm

Sunita Adhikari

dharmendra_hema_malini.jpg

Dharmendra Hema Malini

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी। दोनों पहली बार ‘तुम हसीं मैं जवां’ के सेट पर 1970 में मिले थे। कहा जाता है कि हेमा मालिनी को देखते ही धर्मेंद्र उनपर फिदा हो गए थे। लेकिन धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी शादी 1957 में घरवालों की मर्जी से प्रकाश कौर से हुई थी। प्रकाश से उन्हें चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता हैं। पहले तो हेमा एक शादीशुदा व्यक्ति को डेट नहीं करना चाहती थीं लेकिन फिर ‘प्रतिज्ञा’ की शूटिंग के दौरान वह उनपर फिदा हो गईं।
इस्लाम कबूल कर दूसरी शादी
धर्मेंद्र ने जब अपनी पहली पत्नी प्रकाश को हेमा मालिनी से शादी की बात बताई तो उन्होंने उन्हें तलाक देने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल कर साल 1980 में हेमा से दूसरी शादी की। लेकिन शादी के बाद आज तक हेमा मालिनी कभी अपने ससुराल नहीं गईं। मुंबई में हेमा मालिनी का घर उनके ससुराल से 10 मिनट की दूरी पर है। लेकिन फिर भी वह कभी अपने ससुराल नहीं गईं। हेमा मालिनी ने बताया था कि वह धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं और वो किसी भी हाल में उनके पहले परिवार के मामलों में दखल नहीं देना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने खुद को अपने ससुराल से दूर ही रखा।
dharmendra_hema_malini1.jpg
12 साल तक सनी से नहीं की बात
इतना ही नहीं, हेमा मालिनी ने शादी के बाद अपने सौतेले बेटे सनी देओल से 12 साल तक बात नहीं की थी। 12 साल बाद दोनों के बीच एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के कारण बात हुई थी। दरअसल, साल 1992 में दिल आशना है फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, दिव्या भारती, हेमा मालिनी और डिंपल कपाड़िया थे। इस फिल्म की प्रोड्यूसर खुद हेमा मालिनी थी।
डिंपल के कारण हुई बातचीत
हेमा मालिनी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया, ‘शूटिंग से कुछ ही दिन पहले प्लेन के पायलट का एक्सीडेंट हो गया। जिसकी वजह से डिंपल काफी डरी हुईं थीं। डिंपल ने इस बारे में जब सनी देओल से बात की तो डिंपल को इतना परेशान देखकर सनी फिल्म के सेट पर आ गए। सेट पर आकर सनी मुझसे मिले । वो पहली बार था जब मैंने और सनी ने बात की थी, तब सनी से बात करके मैंने उन्हें यकीन दिलाया कि डिंपल को कुछ नहीं होगा।’

Home / Entertainment / Bollywood / धर्मेंद्र से शादी करने के बाद कभी ससुराल नहीं गईं हेमा मालिनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो