इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अगली फिल्म 'रक्षाबंधन' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि बीच में सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठी। फिल्म को रिलीज होने में चंद दिन बचे हैं पूरी स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है। इस बीच Akshay Kumar सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ में पहुंचे जहां वो फूट फूटकर रोने लगे।
इन दिनों शो में ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) स्पेशल चल रहा है। इस दौरान
Akshay Kumar भी पहुंचे थे। Akshay Kumar ने शो में गेस्ट के तौर पर हिस्सा लिया। शो के दौरान Akshay Kumar फूट फूटकर रोने लगे। दरअसल में बच्चों के गानों ने उन्हें इतना भावुक कर दिया कि वो खुद को रोक नहीं पाए और रोने लगे।
शो का लेटेस्ट प्रोमो सोनी टीवी ने शेयर किया है, जिसमें अक्षय कुमार रोते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि उनकी बहन अल्का भाटिया (Akshay Kumar Sister Alka Bhatia) भाई के लिए एक प्यारी स्पीच डेडिकेट करती हैं, जिसे सुनकर एक्टर फूट फूटकर रोने लगे।