scriptAlia Bhatt maternal grandfather Narendra Nath Razdan passed away at age of 93 actress share emotional post | आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान का निधन, एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट लिखकर दी जानकारी | Patrika News

आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान का निधन, एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट लिखकर दी जानकारी

locationमुंबईPublished: Jun 01, 2023 03:33:06 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Alia Bhatt Grandfather Passed Away : आलिया भट्ट के नाना इस दुनिया में नहीं रहे। वह पिछले काफी समय से आईसीयू में भर्ती थे। जहां इलाज के दौरान उन्होंने 93 साल की उम्र मे अपनी आखिरी सांस ली।

alia_bhatt_maternal_grandfather_narendra_nath_razdan_passed_away_at_age_of_93_actress_share_emotional_post.jpg
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सोनी राजदान (Sani Razdan) के पिता नरेंद्र नाथ राजदान (Narendra Nath Razdan) का निधन हो गया है। उन्होंने 93 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। इस बात की जानकारी खुद आलिया ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए दी है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि नरेंद्र नाथ राजदान के निधन से भट्ट-राजदान परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.