
Search famous INDIA talent street singer
बॅालीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने हाल में अपने जन्मदिन पर मीडिया से मीटू कैंपेन को लेकर खुलकर बातचीत की। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'कोई भी महिला किसी भी दुर्व्यवहार, या अपमानजनक आचरण का शिकार नहीं बननी चाहिए। खासतौर पर काम करने वाली जगह पर। ऐसी घटनाओं को तुरंत नोटिस में लाया जाना चाहिए और तुरंत इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।'
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के ट्रेलर लॉन्च पर जब बिग बी से तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद को लेकर बात की गई तो उन्होंने बहुत का चौंकाने वाले जवाब दिया। एक्टर ने कहा, ' न तो मैं तनुश्री हूं और न ही नाना पाटेकर। आपके इस सवाल का जवाब मैं कैसे दूं।' बिग बी के इस बयान से सभी चौंक गए थे।'
बच्चन साहब के इस बयान से बाद तनुश्री काफी दुखी हुई। तनुश्री ने कहा था, 'मैं दुखी हूं क्योंकि लोग सामाजिक मुद्दों पर फिल्में तो बनाते हैं, लेकिन जब ऐसे ही किसी मुद्दे पर स्टैंड लेने की बात आती है तो वो चुप रहते हैं।'
बता दें अमिताभ जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में दिखाई देंगे। इसके अलावा इन दिनों वह करण जौहर के प्रोजेक्ट 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे।
Published on:
12 Oct 2018 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
