scriptरजनीकांत बोले- सीएए से मुसलमानों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव, अनुपम खेर- 2 दिन में समझ गए CAA, NRC | anupam kher And rajnikant tweet, nrc and caa | Patrika News
बॉलीवुड

रजनीकांत बोले- सीएए से मुसलमानों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव, अनुपम खेर- 2 दिन में समझ गए CAA, NRC

रजनीकांत बोले – सीएए से मुसलमानों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव, अनुपम खेर- 2 दिन में समझ गए सीएए, एनआरसी

मुंबईFeb 05, 2020 / 07:26 pm

Subodh Tripathi

रजनीकांत बोले — सीएए से मुसलमानों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव, अनुपम खेर— 2 दिन में समझ गए सीएए, एनआरसी

रजनीकांत बोले — सीएए से मुसलमानों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव, अनुपम खेर— 2 दिन में समझ गए सीएए, एनआरसी

दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए मुसलमानों को इस कानून से नहीं डरने की बात कही है। उन्होंने साफ कहा है अगर यह कानून मुसलमानों को प्रभावित करेगा तो मैं उनके साथ खड़ा होने वाला पहला व्यक्ति रहूंगा। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि लोगों को जहां सालों से खुले में शौच करना और जीएसटी समझ में नहीं आ रहा है वहां सीएए दो दिन में समझ आ गया।

rajnikanth_2_.jpeg

रजनीकांत ने सीएए के बारे में बोलते हुए कहा है कि यह एक्ट हमारे देश के नागरिकों को प्रभावित नहीं करता है। इस कानून से पता चलेगा कि कौन से लोग बाहरी हैं। उन्होंने कहा कि अभी एनआरसी लागू भी नहीं हुआ है। उन्होंने देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर दु:ख व्यक्त करते हुए ट्वीट भी किया है कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है। भारत के लोग एकजुट रहकर देश की सुरक्षा और हित का ध्यान रखें।

https://twitter.com/ANI/status/1224940424420188161?ref_src=twsrc%5Etfw

अनुपम खेर: दो दिन में समझ गए सीएए
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि धन्य हैं मेरे देश के कुछ महानुभाव, जिन्हें 72 साल से ट्राफिक नियम समझ में नहीं आ रहा है। खुले में शौच नहीं करें यह सिखाने के लिए अरबों रुपए का प्रचार प्रसार करना पड़ रहा है। लेकिन नागरिकता संशोधन कानून दो दिन में ही समझ गए हैं। अनुपम खेर द्वारा किए गए इस ट्वीट कर काफी कमेंट्स आ रहे हैं।

Home / Entertainment / Bollywood / रजनीकांत बोले- सीएए से मुसलमानों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव, अनुपम खेर- 2 दिन में समझ गए CAA, NRC

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो