नई दिल्लीPublished: Jul 20, 2021 03:47:05 pm
Pratibha Tripathi
अरबाज खान शुरू करने जा रहे है नया शो पिंच 2 जिसके पहले एपिसोड का टीजर हाल ही में सामने आया है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने अभी हाल ही में अपने नए शो पिंच सीजन 2 की शुरूआत की है जिसके पहले एपिसोड का टीजर सामने आया है जिसमें गेस्ट के रूप में सलमान खान वहां पर आए थे। इस शो में उनसे 'पैसे वापस करो' से लेकर 'दिखावे वाली एक्टिंग' तक के सवाल पूछे गए जिसका सलमान ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।