scriptप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुई जनसुनवाई | MLA came to listen the public in primary health center | Patrika News
जयपुर

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुई जनसुनवाई

परिवहन राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल वर्मा ने शनिवार को यहां
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में की। सरपंच बुद्धिप्रकाश गोचर व
रतनलाल बागला ने मेज नदी पर पुलिया निर्माण को मंजूरी की मांग रखी।

जयपुरJan 31, 2016 / 01:50 pm

परिवहन राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल वर्मा ने शनिवार को यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में जनसुनवाई की। सरपंच बुद्धिप्रकाश गोचर व रतनलाल बागला ने मेज नदी पर पुलिया निर्माण को मंजूरी की मांग रखी। इस पर वर्मा ने भरोसा दिया कि सरकार इस मांग को जल्द पूरा करेगी। भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजकुमार बागला ने डिमांडनोट जमा होने के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं देने, गेण्डोली फीडर से मनमर्जी से बिजली बंद करने की शिकायत की।

मदनलाल मीणा ने घोडली तलाई और पूर्व सरपंच यदुनंदन बडेरा ने उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग रखी। वार्ड पंच कन्हैयालाल कहार व जगदीश कहार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की एक एनएनएम के बर्ताव को लेकर शिकायत की। उपसरपंच खुशीराम मीणा ने पशु चिकित्सक लगाने की मांग रखी। ग्रामीणों ने हायर सैकण्डरी तक सीसी सड़क निर्माण की भी मांग की।

पिलाया स्कूल के हैंडपंप का पानी
मंत्री वर्मा ने बोरदा काछियान ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर भी जन सुनवाई की। इस दौरान स्कूली बच्चे उनके विद्यालय में लगे हैंडपंप से पानी भरकर लाए और मंत्री वर्मा को पिलाया। पानी पीने लायक नहीं होने से उन्होंने मौके से ही जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं को पेयजल योजना बनाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बिजली समस्या से भी अवगत कराया। चौतरा का खेड़ा के ग्रामीणों ने बैरवा बस्ती के झूलते तारों को खींचने की मांग रखी। हंसराज गोचर ने सड़क निर्माण की मांग रखी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो