जानें क्यों श्रीदेवी की फिल्म देखने पर हो जाती थी जेल?
नई दिल्लीPublished: Nov 10, 2021 11:56:20 am
आज भी श्रीदेवी की फिल्मों के पीछे लोग दीवाने हैं कि वह कई कई बार उनकी फिल्में देखते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां लड़कों को छुपकर इनकी फिल्में देखी पढ़ती थी। यदि किसी ने श्रीदेवी की फिल्में देखते हुए पकड़ लिया तो जेल में बंद कर दिया जाता था।


जानें क्यों श्रीदेवी की फिल्म देखने पर हो जाती थी जेल?
दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी की कला के दीवाने आज भी गली नुक्कड़ों मिल जाते हैं। बॉलीवुड की मिस हवा हवाई कहीं जाने श्री देवी ने अपने अभिनय की शुरूआत दक्षिण भारतीय सिनेमा से की। जिससे उन्हें लाइमलाइट में जगह तो नहीं मिली लेकिन उनका अभिनय निखर कर सामने आया।