scriptban on sridevi movies in pakistan | जानें क्यों श्रीदेवी की फिल्म देखने पर हो जाती थी जेल? | Patrika News

जानें क्यों श्रीदेवी की फिल्म देखने पर हो जाती थी जेल?

locationनई दिल्लीPublished: Nov 10, 2021 11:56:20 am

Submitted by:

Satyam Singhai

आज भी श्रीदेवी की फिल्मों के पीछे लोग दीवाने हैं कि वह कई कई बार उनकी फिल्में देखते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां लड़कों को छुपकर इनकी फिल्में देखी पढ़ती थी। यदि किसी ने श्रीदेवी की फिल्में देखते हुए पकड़ लिया तो जेल में बंद कर दिया जाता था।

ban on sridevi movies in pakistan
जानें क्यों श्रीदेवी की फिल्म देखने पर हो जाती थी जेल?
दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी की कला के दीवाने आज भी गली नुक्कड़ों मिल जाते हैं। बॉलीवुड की मिस हवा हवाई कहीं जाने श्री देवी ने अपने अभिनय की शुरूआत दक्षिण भारतीय सिनेमा से की। जिससे उन्हें लाइमलाइट में जगह तो नहीं मिली लेकिन उनका अभिनय निखर कर सामने आया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.