Bellbottom Movie Review: कोरोना की दूसरी लहर के बाद सिनेमा का श्रीगणेश, ‘बेलबॉटम’ बनकर परदे पर उतरे अक्षय कुमार
मुंबईPublished: Aug 19, 2021 11:14:14 am
आज सिनेमा हॉल्स में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेलबॉटम रिलीज हो गई है। कोरोना महामारी दौर कि ये पहली फिल्म है जो सिनेमा हॉल्स में रिलीज हई है। इस फिल्म का लुफ्त 2D और 3D फॉर्मेंट में लिया जा सकता है।
कोरोना काल के चलते उजड़े पड़े सिनेमा हॉल्स में अक्षय कुमार स्टारर बेल बॉटम एक नई बाहर लेकर आई है, यानी कि आज सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम रिलीज हो गई है। कोरोना महामारी के हालातों में ढ़ील पड़ता देख और साथ ही लॉकडाउन के नियमों के मद्देनजर सिनेमा हॉल में इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया गया है, यह कितना बड़ा रिस्क साबित हो सकता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन बड़े ही निराले अंदाज में अक्षय कुमार ने बेल बॉटम के जरिए बड़े पर्दे पर एंट्री मारी है। अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम हमें 70 से 80 के उस दौर की याद दिलाती है जहां जानी-मानी हस्तियां फैली हुई ट्राउजर्स पहनती थी। अक्षय कुमार ने इस फिल्म में एक रॉ-एजेंट का काम किया है, जिसका कोड नेम बेलबॉटम होता है।