scriptBHARAT: सलमान खान के इन डायलॉग्स पर बजी जमकर तालियां, इस गाने पर दर्शकों ने लगाए जमकर ठुमके | BHARAT SALMAN KHAN BEST DIALOGUES | Patrika News
बॉलीवुड

BHARAT: सलमान खान के इन डायलॉग्स पर बजी जमकर तालियां, इस गाने पर दर्शकों ने लगाए जमकर ठुमके

फिल्म में सलमान खान के बचपन से लेकर बुढ़ापे तक का किरदार नजर आ रहा है।

मुंबईJun 05, 2019 / 03:59 pm

Amit Singh

Salman Khan movie Bharat Teaser out Treding on ocassion of 26 January

Salman Khan movie Bharat Teaser out Treding on ocassion of 26 January

इस हफ्ते सलमान खान ( Salman Khan ) की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत ( Bharat ) रिलीज हुई है। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में सलमान खान के बचपन से लेकर बुढ़ापे तक का किरदार नजर आ रहा है। इन सभी किरदारों में सलमान खान ने कई बेहतरीन डायलॉग्स बोले हैं जिनपर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई है। चलिए बताते हैं आपको ऐसे ही डायलॉग्स के बारे में।

 

bharat-salman-khan-best-dialogues

1. अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरा सरनेम क्या है, जाति क्या है, धर्म क्या है…और मैं उनसे मुस्कराकर कहता हूं कि इस देश के नाम पे मेरे बाउजी ने मेरा नाम भारत रखा। अब इतने बड़े नाम के आगे जाति धर्म, सरनेम लगाके ना तो अपना और ना ही इस देश का मान कम कर सकता हूं।

 

2. लोगों को लगता है कि एक मिडल क्लास बुढ्ढे की लाइफ कितनी बोरिंग रही होगी। अब उन्हें क्या बताए, जितने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में है, उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है।

3. कुछ रिश्ते जिंदगी से होते हैं और कुछ रिश्ते खून से, मेरे पास दोनों ही थे।

bharat-salman-khan-best-dialogues

4. देश लोगों से बनता है और लोगों की पहचान उनके परिवार से होती है।

5. ये शेर बूढ़ा जरुर हो गया है, लेकिन शिकार करना नहीं भूला

Home / Entertainment / Bollywood / BHARAT: सलमान खान के इन डायलॉग्स पर बजी जमकर तालियां, इस गाने पर दर्शकों ने लगाए जमकर ठुमके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो