scriptसुनसान इलाके में शौच की बात सोचकर डर लगता है : भूमि पेडनेकर | Bhumi Pednekar Said Thought of Defecating in Isolated Area Scary | Patrika News
बॉलीवुड

सुनसान इलाके में शौच की बात सोचकर डर लगता है : भूमि पेडनेकर

खुले में शौच के खिलाफ बनी फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा कि खुले व सुनसान इलाके में शौच करने की बात सोचने भर से उन्हें डर लगता है।

Aug 12, 2018 / 07:24 pm

Amit Singh

bhumi pednekar

bhumi pednekar

खुले में शौच के खिलाफ बनी फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा कि खुले व सुनसान इलाके में शौच करने की बात सोचने भर से उन्हें डर लगता है। इस फिल्म में उनके किरदार को काफी सराहा गया था। अभिनेत्री वास्तविक जीवन में भी खुले में शौच के खिलाफ हैं। भूमि के मुताबिक, भारत में स्वच्छता संकट से सबसे ज्यादा महिलाएं जूझ रही हैं।

पटाखा’ फिल्म के एक साथ जारी हुए 5 रंग बिरंगे पोस्टर, दिखा सुनील का साडी़ वाला लुक

 

Bhumi Pednekar

भूमि ने बताया, ‘मुझे सटीक आंकड़ा नहीं पता, लेकिन ऐसी रपटें हैं जो दिखाती हैं कि जिन इलाकों में शौचालय व स्वच्छता संबंधी सुविधाएं नदारद हैं, वहां महिलाएं शौच जाने के लिए अंधेरा होने का इंतजार करती हैं या फिर सुनसाने इलाके में जाती हैं, जिसके चलते दुष्कर्म या छेड़छाड़ की घटनाएं देखने को मिलती हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं बीच सुनसान इलाके में शौच करने की कल्पना भी नहीं कर सकती। इससे मुझे डर लगता है। मेरा जीवन खतरे में पड़ सकता है, क्योंकि कुछ भी हो सकता है। लेकिन, गांव-देहात में ऐसी हजारों महिलाएं हैं जो लंबे अरसे से ये सब कर रही हैं। जरा कल्पना कीजिए कि वे किस तरह का खतरा मोल ले रही हैं। यह हैरान कर देने वाली बात है।’

Independence Day Spl: बॉलीवुड की ये 5 देशभक्ति फिल्में जोश से भर देंगी

 

Bhumi Pednekar

फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ की अभिनेत्री सार्वजनिक शौचालयों के इस्तेमाल पर शुल्क वसूलने की अवधारणा के भी खिलाफ हैं। अभिनेत्री ने कहा कि शौचालयों के इस्तेमाल पर लोगों से शुल्क वसूलना उनकी समझ के परे है। सार्वजनिक जगहों पर शौचालयों का इस्तेमाल निशुल्क कर देना चाहिए। यह हर नागरिक का मूलभूत अधिकार है।

भूमि (29) ने कहा कि ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ से काफी बदलाव देखने को मिला है। जब उन्होंने पटकथा पढ़ी थी तो यह जानकर हैरान रह गई थी कि भारत में 58 फीसदी लोग खुले में शौच करते हैं, लेकिन फिल्म रिलीज होने और कई स्वच्छता अभियानों की बदौलत इसमें गिरावट देखने को मिली है। भूमि का मानना है कि जब तक देश के लोग स्वच्छता के प्रति संजीदा नहीं होंगे, तब तक हमारे देश में स्वच्छता में कमी जैसी समस्या हल नहीं हो सकती।

Home / Entertainment / Bollywood / सुनसान इलाके में शौच की बात सोचकर डर लगता है : भूमि पेडनेकर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो