scriptइस एक वजह से पूरा नहीं हो सका अनुराग कश्यप का पहला प्ले, काम की तलाश में कभी सड़कों पर गुजारी थी रातें | birthday special: Anurag kashyap life story unknown facts | Patrika News
बॉलीवुड

इस एक वजह से पूरा नहीं हो सका अनुराग कश्यप का पहला प्ले, काम की तलाश में कभी सड़कों पर गुजारी थी रातें

अपने कॅरियर के शुरुआती दिनों में मुंबई की सड़कों पर कई रातें गुजारने पड़ी थीं। उन्हें बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था। इसके चलते उन्होंने 1993 में मुंबई का रुख किया।

मुंबईSep 10, 2019 / 11:12 am

Riya Jain

इस एक वजह से पूरा नहीं हो सका अनुराग कश्यप का पहला प्ले, काम की तलाश में कभी सड़कों पर गुजारी थी रातें

इस एक वजह से पूरा नहीं हो सका अनुराग कश्यप का पहला प्ले, काम की तलाश में कभी सड़कों पर गुजारी थी रातें

बॉलीवुड के जानें- मानें फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर और एक्टर अनुराग कश्यप ( anurag kashyap ) आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 10 सितंबर, 1972 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। डायरेक्टर आज जिस मुकाम पर हैं इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है। अनुराग ने अपने कॅरियर के शुरुआती दिनों में मुंबई की सड़कों पर कई रातें गुजारने पड़ी थीं। उन्हें बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था। इसके चलते उन्होंने 1993 में मुंबई का रुख किया।

 

इस एक वजह से पूरा नहीं हो सका अनुराग कश्यप का पहला प्ले, काम की तलाश में कभी सड़कों पर गुजारी थी रातें

8-9 महीने तक रहे थे परेशान

फिल्में के लिए काम करने की लालसा अनुराग को 1993 में मुंबई ले आई। वे जब मुंबई आए थे, तब उनके जेब में 5 से 6 हजार रुपये पड़े थे। शहर में पहले 8-9 महीने वह काफी परेशान रहे थे। इस दौरान उन्हें सड़कों पर भी सोना पड़ा और काम की खोज में भटकना भी पड़ा। तब कहीं जाकर उनको पृथ्वी थिएटर में काम मिला। इसके वाबजूद उनका पहला प्ले आज तक पूरा नहीं हो सका, क्योंकि उस दौरान डायरेक्टर का निधन हो गया था। खैर, यह तब की बात थी, अनुराग आज के दौर में एक जानेमाने फिल्म निर्देशक हैं। उनकी फिल्मों के लोग आज भी दीवाने हैं। वे ब्लैक फ्राइडे (2007), देव डी (2009), गुलाल (2009), गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012), बॉम्बे टॉकीज (2013), अग्ली (2014), बॉम्बे वेलवेट (2015), रमन राघव 2.0 (2016) जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

 

इस एक वजह से पूरा नहीं हो सका अनुराग कश्यप का पहला प्ले, काम की तलाश में कभी सड़कों पर गुजारी थी रातें

इस फिल्म के लिए अपने घर का किया था इस्तेमाल

अनुराग का बचपन कई शहरों में गुजरा है। उन्होंने अपनी पढ़ाई देहरादून और ग्वालियर में की और उनकी कुछ फिल्मों में इन शहरों की छाप भी नजर आती है, विशेष रूप से ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में, जहां उन्होंने उस घर का प्रयोग किया जहां उनका बचपन बीता। फिल्में देखने का शौक उन्हें बचपन से ही था, लेकिन बाद में उनका यह शौक छूट गया।

इस एक वजह से पूरा नहीं हो सका अनुराग कश्यप का पहला प्ले, काम की तलाश में कभी सड़कों पर गुजारी थी रातें

कॉलेज लाइफ में अनुराग ने फिर से अपने इस शौक को शुरू किया था। यहां वह एक थिएटर ग्रुप से भी जुड़े और जब वह एक ‘अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्ट’ में उपस्थित हुए, तो उनमें फिल्में बनाने की चेतना जगी और यहीं से उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत की थी।

Home / Entertainment / Bollywood / इस एक वजह से पूरा नहीं हो सका अनुराग कश्यप का पहला प्ले, काम की तलाश में कभी सड़कों पर गुजारी थी रातें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो