scriptइस एक्टर ने बताई सिनेमा जगत की कड़वी सच्चाई, कहा- बीवी के पैसों से दो वक्त की रोटी नसीब होती थी मैं तो… | Birthday Special: Arshad Warsi Lifestory Career movies | Patrika News
बॉलीवुड

इस एक्टर ने बताई सिनेमा जगत की कड़वी सच्चाई, कहा- बीवी के पैसों से दो वक्त की रोटी नसीब होती थी मैं तो…

‘Munna Bhai MBBS’ के फेमस सर्किट यानि Arshad Warsi का आज जन्मदिन है।

मुंबईApr 19, 2019 / 10:34 am

Riya Jain

इस एक्टर ने बताई सिनेमा जगत का कड़वी सच्चाई, कहा- बीवी के पौसों से दो वक्त की रोटी नसीब होती थी मैं तो...

इस एक्टर ने बताई सिनेमा जगत का कड़वी सच्चाई, कहा- बीवी के पौसों से दो वक्त की रोटी नसीब होती थी मैं तो…

चर्चित फिल्म ‘Munna Bhai MBBS’ के फेमस सर्किट यानि Arshad Warsi का आज Birthday है। उनका जन्म 19 अप्रेल को हुआ था। एक्टर ने साल 1996 में फिल्म ‘Tere Mere Sapne’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अरशद ने अपनी जिंदगी के कई साल इस फिल्म को दिए है। लेकिन उनका फिल्मी सफर इतना आसान नहीं था। उन्हें इस इंडस्ट्री में टिकने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी थीं।

birthday-special-arshad-warsi-lifestory-career-movies

अरशद ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत Amitabh Bachchan के बैनर ABCL तले बनी फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से की थी। ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद अरशद तीन साल बेरोजगार रहे थे।

birthday-special-arshad-warsi-lifestory

अरशद ने आगे कहा कि तीन साल तक उन्हें किसी ने काम नहीं दिया। वो काम के लिए भटकते रहे। इस दौरान उनकी पत्नी मारिया गोरेटी ने उनका बहुत साथ दिया। अरशद ने बताया कि उन दिनों मारिया नौकरी कर रही थी। जिसके चलते उनका घर ठीक-ठाक चलता रहा। वो अपनी बीवी का शुक्रिया अदा करना कभी नहीं भूलते हैं।

birthday-special-arshad-warsi

इसके अलावा राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ ने अरशद की किस्मत फिर से चमका दी थी। अरशद वारसी ने बॉलीवुड की ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के अलावा ‘धमाल’ सीरीज और ‘गोलमाल’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। वह आखिरी बार फिल्म ‘टोटल धमाल’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनील कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे।

Home / Entertainment / Bollywood / इस एक्टर ने बताई सिनेमा जगत की कड़वी सच्चाई, कहा- बीवी के पैसों से दो वक्त की रोटी नसीब होती थी मैं तो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो