scriptस्क्रीन पर असली लगें किरदार, इसलिए इन 5 एक्ट्रेसेस ने किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन | Bollywood actresses undergo body transformation for movie roles | Patrika News
बॉलीवुड

स्क्रीन पर असली लगें किरदार, इसलिए इन 5 एक्ट्रेसेस ने किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

अपने किरदारों को असरदार बनाने और रियल दिखाने के लिए कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म किया है। इनमें कृति सेनन, कंगना रनौत, तापसी पन्नू जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं।

Jul 21, 2021 / 02:29 pm

पवन राणा

body_transformation.png

मुंबई। फिल्म में अपने किरदार को असरदार और रियल दिखाने के लिए कई स्टार्स बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करते देखे गए हैं। बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस ने भी ऐसा करके वाहवाही लूटी है। हाल ही कृति सेनन ने अपनी नई फिल्म ‘मिमी’ के किरदार के लिए अपना वजन बढ़ाया। आइए जानते हैं ऐसी कौनसी एक्र्टेसेस हैं जिन्होंने किरदार की खातिर अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म किया।

कृति ने बढ़ाया 15 किलो वजन

body_transformation_kriti_sanon.png

एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी नई फिल्म ‘मिमी’ के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया। इस मूवी में उन्होंने एक सरोगेट मदर का रोल किया है। कृति ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 2 महीने में 15 किलो वजन बढ़ाया। फिल्म पूरी होने के बाद ही वह वजन कम कर पाईं। इस दौरान किसी तरह के अवॉर्ड शो में परफॉर्म नहीं कर पाई क्योंकि डांस करने से वजन घटता है। उन्होंने बताया कि फिल्म के दौरान और इसके कुछ महीनों बाद तक मैं कोई दूसरा प्रोजेक्ट नहीं ले सकी, क्योंकि पहले वजन घटाने की जरूरत थी।

यह भी पढ़ें

आमिर खान- किरण राव के तलाक के बाद कंगना रनौत ने उठाया सवाल,कहा- ‘मुस्लिम से शादी करने के लिए ही क्यों बदलें अपना मजहब’

कंगना रनौत ने बढ़ाया 20 किलो वजन

body_transformation_kangana_ranaut.png

एक्ट्रेस कंगना रनौत की मूवी ‘थलाइवी’ लम्बे समय से चर्चा में है। इस मूवी में कंगना ने तमिलनाडु की पूर्व सीएम और एक्ट्रेस जयललिता का रोल अदा करने के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया। कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर इसे लेकर बताया था कि उन्हें इस रोल के लिए वजन बढ़ाया और भरतनाट्यम किया। इससे उनकी पीठ में परेशानी हुई। एक्ट्रेस ने इसे लेकर कहा कि इस रोल में परफेक्शन आए, इससे ज्यादा संतोष होता है। शूटिंग पूरी होने के बाद कंगना ने कहा था कि वापस फिट होना आसान नहीं। सात महीने बाद भी पहले वाली चुस्ती-फुर्ती नहीं आ पाई है और बचे हुआ 5 किलो वजन जा नहीं रहा है।

तापसी ने एथलिट की तरह बनाई बॉडी

body_transformation_taapsee_pannu.png

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी मूवी ‘रश्मि रॉकेट’ के लिए फिट होने के लिए कड़ी मेहनत की। एक एथलिट जैसी फिटनेस पाने के लिए उन्होंने पहले वजन बढ़ाया और फिर मस्ल बनाए। इस दौरान एक्ट्रेस अक्सर अपने वर्कआउट और तैयारी की जानकारी सोशल मीडिया पर देती रहीं।

यह भी पढ़ें

NEHA DHUPIA ने महज 8 महीने में घटा लिया 21 किलो वजन, तस्वीरें देख हैरान हो जाएंगे आप

सोनाक्षी सिन्हा सीखा मार्शल आर्ट

body_transformation_sonakshi_sinha.png

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी फिल्म ‘अकीरा’ में गजब के एक्शन सीन और स्टंट किए थे। फिल्म में अपने किरदार को रियल दिखाने के लिए एक्ट्रेस ने थाइलैंड में मार्शल आर्ट एक्सपर्ट से 30 दिन की ट्रेनिंग भी ली।

भूमि पेडनेकर ने बढ़ाया 20 किलो वजन

body_transformation_bhumi_pednekar.png

भूमि पेडनेकर ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के लिए 6 महीने में 20 किलो वजन बढ़ाया था। जब इस मूवी की शूटिंग पूरी हुई, तो एक्ट्रेस ने वजन घटाना शुरू किया। वजन घटाने की प्रक्रिया में चार माह लगे और उन्होंने 33 किलो वजन घटा लिया।

Home / Entertainment / Bollywood / स्क्रीन पर असली लगें किरदार, इसलिए इन 5 एक्ट्रेसेस ने किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो