scriptBollywood stars pay tribute to kargil heroes on kargil vijay diwas | कारगिल विजय दिवस पर बॉलीवुड ने किया वीरों को याद, ट्वीट के माध्यम से दी शहीदों को श्रद्धांजलि | Patrika News

कारगिल विजय दिवस पर बॉलीवुड ने किया वीरों को याद, ट्वीट के माध्यम से दी शहीदों को श्रद्धांजलि

locationनई दिल्लीPublished: Jul 26, 2021 05:29:37 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

आज 26 जुलाई के दिन को पूरे देश कारगिल विजय दिवस के रूप में मना रहा है। और इस मौके पर देश की बड़ी हस्तियां भी कारगिल जंग में शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनके बलीदानों को याद कर रही हैं।

Bollywood stars pay tribute to kargil heroes
Bollywood stars pay tribute to kargil heroes

नई दिल्ली। 26 जुलाई का दिन पूरे देश कारगिल विजय दिवस के रूप में मना रहा है। कारगिल युद्ध के 22 साल पूरे हो चुके है। इस दिन, भारतीय सेना के उन वीर सैनिको को याद किया जाता है जिन्होंने साल 1999 में देश की रक्षा के लिए अपनी जान गंवाकर एक बड़ी जीत हासिल की थी, और पाकिस्तान को मुंह की खाकर पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा था। आज के दिन, पूरे देश में लोग 1999 के कारगिल युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हैं। देश के नेता राज नेता के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी उन्हे याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.