घाटे में चल रहा था प्रोडक्शन हाउस, 183 करोड़ में बिका बीआर चोपड़ा का जुहू वाला बंगला
नई दिल्लीPublished: Jun 18, 2022 01:09:27 pm
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक बीआर चोपड़ा का मुंबई वाला बंगला बिक गया है गया है। उनका ये बंगला जुहू इलाके में लगभग 1 एकड़ जमीन में फैला हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीआर चोपड़ा के बंगले को उनकी बहू रेनू चोपड़ा ने 183 करोड़ रुपये में बेच दिया है। बीआर चोपड़ा के बंगले को रहेजा कॉर्प ने खरीदा है।


br chopra bungalow in mumbai sold for rupees 183 crore
बीआर चोपड़ा का ये बंगला पॉश इलाके में था। ये 25,000 स्क्वायर फीट में बना हुआ था। इस बंगले की कीमत 183 करोड़ रुपये लगाई गई, जिसे रियल एस्टेट डेवलपर रहेजा कॉर्प ने खरीदा है। डील के बाद कंपनी ने 11 करोड़ की स्टांप ड्यूटी का पैसा भर दिया है। सुनने में ये भी सामने आया है कि रहेजा कॉर्प ने इस बंगले को एक प्रीमियम आवासीय परियोजना बनाने के लिए खरीदा है।