script#metoo: पुरुषों के बाद एक महिला ने दूसरी पर लगाया जबरन होठों पर चूमने का आरोप, अब मांग रही माफी | comedian kaneez surekha accused aditi mittal of sexually harassing | Patrika News
बॉलीवुड

#metoo: पुरुषों के बाद एक महिला ने दूसरी पर लगाया जबरन होठों पर चूमने का आरोप, अब मांग रही माफी

कॉमेडियन कनीज सुरका ने साथी कॉमेडियन अदिति मित्तल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा

मुंबईOct 11, 2018 / 12:03 pm

Riya Jain

comedian kaneez surekha accused aditi mittal of sexually harassing

comedian kaneez surekha accused aditi mittal of sexually harassing

इस वक्त सोशल मीडिया पर शुरू हुए मी टू कैंपेन से पूरे देश में हलचल मची हुई है। तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद ने बॅालीवुड की कई एक्ट्रेसेस को अपने लिए आगे आने की ताकत दी है। अबतक अभिनेता नाना पाटेकर, अभिनेता आलोक नाथ, लेखक-गीतकार वरूण ग्रोवर, पत्रकार से राजनेता बने एमजे अकबर सहित बॉलीवुड के कई नामी चेहरों के नाम यौन शोषण जैसे अपराध में सामने आ रहे हैं। पर हाल में एक और बड़ा मुद्दा उठता दिखाई दे रहा है। इस बार किसी पुरूष पर नहीं, बल्कि एक महिला पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है।

tanushree
https://twitter.com/awryaditi/status/1050067279398998017?ref_src=twsrc%5Etfw

कॉमेडियन कनीज सुरका ने साथी कॉमेडियन अदिति मित्तल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि दो वर्ष पहले उन्होंने जबरन उनके होठों को चूमा था। इतना ही नहीं मशहूर कॉमेडियन ने आरोप लगाया कि मित्तल ने अपनी मर्जी से अपनी सीमाएं लांघी और उन्होंने करीब 100 दर्शकों और कई अन्य कॉमेडियन के सामने उन्हें ‘अपमानित’ किया।

इसपर जब अदिति का बयान लिया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने उनके होठ पर किस किया था, लेकिन एक मजाक मात्र था। यदि कनीज को लगता है कि मैंने गलती की है, तो मैं क्षमा मांगती हूं।’

 

https://twitter.com/kaneezsurka/status/1050000796560056320?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं अंधेरी में दो वर्ष पहले, एक कॉमेडी शो की मेजबानी कर रही थी, करीब 100 दर्शकों और अन्य कॉमेडीयन की मौजूदगी में, अदिति मित्तल स्टेज पर आईं और जबरन मेरे होठों पर चूमा और अपनी जीभ मेरे मुंह में डाली, जबकि मैं मंच पर स्तब्ध खड़ी थी। इस घटना के बाद मुझे काफी बेइज्जती महसूस हुई। मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या करूं। हर इंसान को अपनी पंसद और सीमाएं तय करने का हक है और उन्होंने मेरी सीमाओं का उल्लंघन किया।’

इसके अलावा मित्तल ने सुरका के ट्वीट को रीट्वीट किया और कहा, ‘जनवरी 2016 में मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक कार्यक्रम में मैं हिस्सा ले रही थी। सुरका उस कार्यक्रम को होस्ट कर रही थी। स्टेज पर उनसे माइक लेने के लिए जाने के वक्त मैंने उनके होठ पर एक किस किया। यह उस कार्यक्रम में मजाक का एक हिस्सा था। इसके पीछे किसी तरह की यौन दुर्भावना नहीं थी। सुरका से बात करने के बाद मुझे महसूस हुआ किउन्हें इससे बेइज्जती महसूस हुई। उनकी सीमाओं का उल्लंघन हुआ। मैं इसके लिए क्षमा मांगती हूं। हमने 2017 में इस बात को लेकर लंबी बातचीत भी की थी। बिना शर्त मैंने माफी भी मांगी थी।’

Home / Entertainment / Bollywood / #metoo: पुरुषों के बाद एक महिला ने दूसरी पर लगाया जबरन होठों पर चूमने का आरोप, अब मांग रही माफी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो