scriptKaran Johar के घर हुई पार्टी को लेकर NCB में शिकायत दर्ज, कई बड़े सितारों का नाम शामिल | Complaint Lodged In NCB Regarding Karan Johar's Home Party, Many Celebrities Included | Patrika News
बॉलीवुड

Karan Johar के घर हुई पार्टी को लेकर NCB में शिकायत दर्ज, कई बड़े सितारों का नाम शामिल

HIGHLIGHTS

शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ( Shiromani Akali Dal Ex MLA Manjinder Singh Sirsa ) ने करण जौहर के घर हुई पार्टी की जांच को लेकर NCB में शिकायत दर्ज कराई है।
उनहोंने अपने शिकायत में कहा है कि बॉलीवुड कलाकार दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा, वरुण धवन, अर्जुन कपूर और शाहिद कपूर सभी से पूछताछ की जाए।

Sep 16, 2020 / 06:37 pm

Anil Kumar

karan johar late night party

Complaint Lodged In NCB Regarding Karan Johar’s Home Party, Many Celebrities Included

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Bollywood Actor Sushant Singh Rajput ) के रहस्मय मौत की जांच का दायरा बढ़ते हुए ड्रग्स कनेक्शन से जुड़ा और अब बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे इसके घेरे में आ गए हैं। ड्रग्स मामले को लेकर जांच कर रही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) अब तक कई ड्रग्स पैडलर समेत रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच में पूछताछ के बाद कई बड़े सितारों का नाम सामने आया है, जिसको लेकर अब NCB सबूत जुटाने में जुटी है।

इन सबके बीच शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ( Former MLA Manjinder Singh Sirsa ) ने करण जौहर के घर हुई पार्टी की जांच को लेकर NCB में शिकायत दर्ज करा दी है। सिरसा ने कहा है कि करण जौहर के घर में जो पार्टी हुई थी, उसमें ड्रग्स एंगल की जांच की जाए। सिरसा ने यह शिकायत इस आधार पर दर्ज कराई है कि पिछले साल बॉलीवुड कलाकारों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे कथित तौर पर ड्रग्स पार्टी का वीडियो बताया जा रहा है।

ड्रग मामले में 2019 में हुई करण जौहर की पार्टी फिर आई सुर्खियों में, वीडियोज और तस्वीरों की एनसीबी कर सकती है जांच

बता दें कि मनजिंदर सिंह सिरसा ने बॉलीवुड की कथित नशीली ड्रग्स पार्टियों की समस्या को लेकर NCB में ये शिकायत दर्ज कराई है और जांच एजेंसी से मांग की गई है कि करण जौहर के घर पर पिछले साल हुई पार्टी की जांच की जाए क्योंकि वहां कथित तौर पर ‘ड्रग पार्टी’ हुई थी।

https://twitter.com/narcoticsbureau?ref_src=twsrc%5Etfw

सिरसा ने शेयर किया शिकायत पत्र

मनजिंदर सिंह सिरसा ने एनसीबी प्रमुख राकेश अस्थाना को दिए अपने शिकायत पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने शेयर करते हुए लिखा वह उनसे (NCB प्रमुख) मिले और वीडियो की जांच शुरू करने के लिए कहा है।

सिरसा ने आगे लिखा, ‘मैं श्री राकेश अस्थाना @narcoticsbureauat BSF के हेड क्वार्टर, दिल्ली में मिला। मैंने फिल्म निर्माता @karanjohar के खिलाफ जांच और कार्रवाई करने के लिए शिकायत दर्ज कराई और मैंने मुंबई में करण जोहर के घर पर हुई ड्रग पार्टी के आयोजन के वीडियो की जांच होने की बात भी कही।’

ड्रग मामले में Vicky Kaushal का नाम आया सामने, 2019 में हुई करण जौहर की पार्टी वीडियो की भी जांच करेगी एनसीबी

उन्होंन कहा कि वीडियो में कई बड़े सितारे दिखाई दे रहे हैं। इसलिए वे चाहते हैं कि कलाकार दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा, वरुण धवन, अर्जुन कपूर और शाहिद कपूर सभी से पूछताछ की जाए। सिरसा ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि कलाकारों को पार्टी में ‘ड्रग्स का सेवन करते’ देखा गया। हालांकि वीडियो में कोई भी ड्रग्स का सेवन करते नहीं देखा जा रहा है।

करण ने पहले ही आरोपों से किया है इनकार

आपको बता दें कि करण जौहर ने इस वीडियो को लेकर पहले ही स्पष्टीकरण देते हुए सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा था कि उनके घर में हुई पार्टी में कोई भी ड्रग्स नहीं ले रहा था। करण ने कहा था ‘इंडस्ट्री के इन सदस्यों को एक कठिन सप्ताह के बाद एक अच्छा समय बिताते हुए देखना अच्छा लग रहा था और मैंने पूरी ईमानदारी के साथ इस वीडियो को बनाया… अगर मैं कुछ भी कर रहा होता, तो मैं उस वीडियो को डिलीट कर देता, मैं बेवकूफ* नहीं हूं।’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7w8tt1

Home / Entertainment / Bollywood / Karan Johar के घर हुई पार्टी को लेकर NCB में शिकायत दर्ज, कई बड़े सितारों का नाम शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो