इस मामले में बढ़ती जा रही हैं मशहूर डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें, आज कोर्ट में कर सकती हैं सरेंडर
नई दिल्लीPublished: Sep 06, 2022 12:35:13 pm
हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) कई महीनों से कानूनी पचड़े में फंसी हुई हैं। उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अदाकारा पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कई महीनों से कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रही हरियाणी सिंगर और डांसर आज लखनऊ कोर्ट में सरेंडर कर सकती हैं।


dancer sapna choudhary
लखनऊ में एक प्रोग्राम करने के लिए पेमेंट लेने के बाद भी ना पहुंचने पर सपना चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले वो तारीख पर कोर्ट नहीं पहुंची थीं। 22 अगस्त को सपना चौधरी को सुनवाई के लिए हाजिर होना था, लेकिन चौधरी अदालत में हाजिर नही हुईं और न ही उनकी ओर से कोई सूचना दी गई, जिसके चलते सपना के खिलाफगैर जमानती वारंट जारी किया गया था।