नई दिल्लीPublished: Jun 12, 2020 11:07:45 am
Shweta Dhobhal
नई दिल्ली। काफी लंबे समय से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ( Dharmendra ) का HE-Man ढाबा चर्चा में बना हुआ है। कुछ समय पहले इस रेस्टोरेंट तो सील ( He Man restaurant sealed ) करने की खबर सामने आई थी। लेकिन अब इस मामले को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक एक वर्कर ने रेस्टोरेंट ( worker capture restaurant ) पर कब्जा कर लिया है। साथ ही उनसे डेढ़ करोड़ रुपए की ( Demand of one and a half crores ) मांग की है। चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।