scriptकिसानों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आएं Dharmendra, बताया पहले क्यों डिलीट किया था ट्वीट? | dharmendra told why he deleted the tweet on farmere asked for help fro | Patrika News
बॉलीवुड

किसानों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आएं Dharmendra, बताया पहले क्यों डिलीट किया था ट्वीट?

किसानों के लिए धर्मेंद्र ने फिर किया ट्वीट
सरकार से किसान की तरफ ध्यान देने की अपील की
धर्मेंद्र ने बताया पहले क्यों डिलीट किया था ट्वीट

Dec 04, 2020 / 08:36 pm

Neha Gupta

Dharmendra

Dharmendra

नई दिल्ली | देश में इन दिनों किसानों का मुद्दा छाया हुआ है। नए कृषि कानून का को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) लगातार जारी है। पिछले दिनों बॉलीवुड के सीनियर एक्टर धर्मेंद्र ने किसानों को लेकर एक ट्वीट (Tweet) किया था लेकिन बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। धर्मेंद्र के किसानों को लेकर अपनी चिंता जताई थी हालांकि उनके ट्वीट डिलीट करने के बाद कई तरह की बातें शुरू हो गई। धर्मेंद्र (Dharmendra) द्वारा किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल होने लगा और कई लोग ये सवाल उठाने लगे कि आखिर उन्होंने अपना ट्वीट क्यों डिलीट किया। अब धर्मेंद्र ने इसका कारण भी उजागर कर दिया है।

https://twitter.com/aapkadharam?ref_src=twsrc%5Etfw

किसानों के प्रदर्शन को लेकर कई सेलेब्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी को लेकर धर्मेंद्र ने भी एक ट्वीट किया था जिसे उन्होंने तुरंत डिलीट कर दिया था। एक ट्विटर यूजर ने धर्मेंद्र के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- पंजाब के आइकन धर्मेंद्र ने 13 घंटों पहले ये ट्वीट किया था लेकिन बाद में इसके डिलीट कर दिया… कुछ तो मजबूरियां रही होंगी.. यूं ही कोई बेवफा नहीं होता। धर्मेंद्र ने लिखा था- सरकार से प्रार्थना है कि किसान भाईयों की परेशानियों का हल जल्दी तलाश कर लें। कोरोना के केसेस दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं, ये दर्दनाक है।

https://twitter.com/aapkadharam/status/1334756797932945415?ref_src=twsrc%5Etfw

अब धर्मेंद्र ने इसी ट्विटर यूजर ने ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा है- आप के ऐसे ही कमेंट्स से दुखी होकर अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था.. जी भर के गाली दे लीजिए, आपकी खुशी में खुश हूं मैं.. हां.. अपने किसान भाईयों के लिए बहुत दुखी हूं.. सरकार को जल्द ही कोई हल तलाश कर लेना चाहिए। हमारी किसी की कोई सुनवाई नहीं। जाहिर है कि धर्मेंद्र ने अपने ट्वीट के जरिए सरकार के रवैये के प्रति निराशा जताई है। वो पहले भी किसान के समर्थन में कई पोस्ट कर चुके हैं। धर्मेंद्र के ट्वीट से साफ है कि उन्होंने किसान के विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर दिया है।

Home / Entertainment / Bollywood / किसानों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आएं Dharmendra, बताया पहले क्यों डिलीट किया था ट्वीट?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो