scriptDilip Kumar, who considers Shahrukh Khan as his son | शाहरुख खान को अपना बेटा मानने वाले दिलीप कुमार की 6800 करोड़ की संपत्ति पर अब इस शख्स का हैं अधिकार | Patrika News

शाहरुख खान को अपना बेटा मानने वाले दिलीप कुमार की 6800 करोड़ की संपत्ति पर अब इस शख्स का हैं अधिकार

locationनई दिल्लीPublished: Jan 13, 2022 08:37:28 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान था। दिलीप कुमार और सायरा बानो के बच्चे नहीं हैं। लेकिन दोनों सितारे अभिनेता शाहरुख खान को अपने बेटे की तरह मानते थे।

dilip-kumar-1.jpg
दिलीप कुमार उर्फ मोहम्मद यूसुफ खान (dilip kumar) का रिश्ता बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (shahrukh khan) से बेहद खास रहा. दिलीप कुमार शाहरुख को बेटे की तरह चाहते थे। जब-जब दिलीप कुमार की तबियत खराब हुई तो शाहरुख उनसे मिलने, उनका हालचाल जानने उनके घर जाते। अब जब दिलीप कुमार नहीं रहे हैं तो मानों शाहरुख खान ने अपना अभिभावक खोया है। आपको बता दें कि बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से फेमस दिलीप कुमार की कोई संतान नहीं थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.