scriptजनमाष्टमी पर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी सिंगर के तौर पर डेब्यू करेंगी! | Dream Girl Hema Malini will debut as a singer on Janmashtami | Patrika News
बॉलीवुड

जनमाष्टमी पर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी सिंगर के तौर पर डेब्यू करेंगी!

बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि डांसर-एक्टर-सांसद हेमा मालिनी बहुत अच्छा गाती हैं। ‘ड्रीम गर्ल’ के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि हेमा मालिनी जन्माष्टमी..

Aug 10, 2017 / 11:20 am

भूप सिंह

बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि डांसर-एक्टर-सांसद हेमा मालिनी बहुत अच्छा गाती हैं। ‘ड्रीम गर्ल’ के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि हेमा मालिनी जन्माष्टमी पर सिंगर के तौर पर डेब्यू कर रही हैं। 14 अगस्त को मुंबई में जुहू (मुंबई) के इस्कॉन टेंपल में उनका 8 भजनों का एलबम ‘गोपाला को समर्पण’ रिलीज हो रहा है। कवि नारायण अग्रवाल के लिखे इन भजनों को पंडित हरि प्रसाद चौरसिया, राजन-साजन मिश्र, पंडित जसराज और पंडित शिव कुमार शर्मा जैसे भारतीय शात्रिय संगीत के दिग्गजों ने कंपोज किया है। म्यूजिक वीडियो की कोरियोग्राफी भूषण लकंदरी ने की है। आठों भजन मुंबई में लता मंगेशकर स्टूडियो में रिकार्ड किए गए हैं। इनका प्रसारण जी म्यूजिक पर किया जाएगा।हेमा मालिनी प्रोफेशनल सिंगर नहीं हैं। फिल्म और राजनीति की जिम्मेदारियों के चलते उनके पास रियाज के लिए पर्याप्त समय भी नहीं था इसलिए वे गाने में हिचकिचा रही थीं। पर नारायण अग्रवाल का आग्रह नहीं टाल सकीं। हेमा मालिनी कहती हैं, ‘इसका श्रेय नारायण अग्रवाल को जाता है, जिन्होंने जगजीत सिंह और अनूप सिंह से श्रेष्ठ भजन गवाए हैं। जब नारायणजी ने मुझसे इस एलबम के लिए गाने को कहा, मैं हिचकिचा रही थी क्योंकि मैं प्रोफेशनल सिंगर नहीं हूं और आधे मन से कुछ भी नहीं करना चाहती थी। उन्होंने मुझे पहले सभी आठों भजन सुनने और उसके बाद फैसला लेने को कहा।’
कंपोजिशंस सुनने के बाद हेमा ने एलबम की अहमियत समझी। वे आगे कहती हैं, ‘पंडित जसराज, हरि प्रसाद, राजन साजन और शिव कुमार शर्मा जैसे दिग्गजों की कंपोजिशंस गाना बहुत बड़ी बात है। इस वजह से मुझ पर काफी प्रेशर भी था। मुझे इन सभी भजनों का मूड, सिचुएशन और रिदम को ध्यान में रखते हुए इन्हें गाना था क्योंकि इस लिहाज से सभी कंपोजिशंस अलग-अलग थीं।’हेमा मालिनी अपने काम को लेकर हमेशा प्रोफेशनल रही हैं। एलबम के लिए उन्होंने गुरुजी गगन सिंह के सान्निध्य में करीब 6 महीने रियाज किया। कभी-कभी तो फ्लाइट्स तक में रियाज किया।
हर भजन से पहले भजन की सिचुएशन के हिसाब से ब्रज भाषा में बोल हैं, जिन्हें लिखने के लिए हेमा मालिनी ने मरहूम गीतकार-संगीतकार रवींद्र जैन से अनुरोध किया था। ‘दादा मुझे बेहद पसंद करते थे, और यह शायद उनकी अंतिम रचना थी। हर भजन से पहले मैंने गाने की सिचुएशन बताने के लिए बोल बोले हैं।’ कहते हुए हेमा भावुक हो गईं।
नारायण अग्रवाल कृष्ण-भक्त हैं और वे हेमा से भजन गवाना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ सालों पहले उन्हें ‘सौंदर्य लहरी’ एलबम में संस्कृत में गाते सुना था, इसलिए जानता था कि वे अच्छा गाएंगी। उनके संस्कृत के उच्चारण एकदम सही हैं और यह किसी भी गाने के लिए जरूरी है। पर हेमाजी 8 भजन गाने को तैयार नहीं थीं क्योंकि उन्हें रिकार्डिंग से पहले रिहर्सल के लिए पर्याप्त समय चाहिए था और फिल्म और राजनीति के कामों के चलते उनके पास समय नहीं था। पर मैंने कोशिश जारी रखी। उन्हें राजी करना मुश्किल था, पर अंतत: वे तैयार हो गईं।’

इससे पहले हेमा ने 1977 में किशोर कुमार के साथ बंगाली एलबम ‘गुन गुन कोरे जे मोन’ के लिए एक चार्टबस्टर गाना गाया था, जो उस समय दुर्गा पूजा पर रिलीज हुआ था। पिछले साल बाबुल सुप्रियो के एक म्यूजिक वीडियो के लिए भी हेमा मालिनी ने बाबुल के साथ ‘अजी सुनिए जरा’ गाया था।
‘गोपाला को समर्पण’
1. पंडित जसराज की कंपोजिशन कृष्ण की प्रीत।
2. पंडित हरि प्रसाद चौरसिया की कंपोजिशन ना राधा ना मीरा।
3. पंडित हरिप्रसाद चौरसिया की कंपोजिशन पलना झूले नंद गोपाल।
4. शिव कुमार की कंपोजिशन नंदलाल ब्रजपाल।
5. राजन साजन मिश्रा की कंपोजिशन प्रेम कमल।
6. शिव कुमार शर्मा की कंपोजिशन कर कमलन में।
7.राजन साजन मिश्रा की कंपोजिशन नैनों की तुम।
8. पंडित जसराज की कंपोजिशन ऐसन रीझी मैं।

Home / Entertainment / Bollywood / जनमाष्टमी पर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी सिंगर के तौर पर डेब्यू करेंगी!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो