scriptFamous Singer Neha Kakkar Is Going To Marry Rohanpreet Singh | सिंगर रोहनप्रीत सिंह 24 अक्टूबर को शादी करने जा रही हैं Neha Kakkar! अंगूठी पहनाते हुए का वीडियो आया सामने | Patrika News

सिंगर रोहनप्रीत सिंह 24 अक्टूबर को शादी करने जा रही हैं Neha Kakkar! अंगूठी पहनाते हुए का वीडियो आया सामने

locationनई दिल्लीPublished: Oct 06, 2020 12:17:56 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

  • एक बार फिर सामने आई Singer Neha Kakkar की शादी की खबरें
  • सिंगर Rohanpreet Singh करने जा रही हैं शादी
  • 24 अक्टूबर को कपल लेगा सात फेरे!

Famous Singer Neha Kakkar Is Going To Marry Rohanpreet Singh
Famous Singer Neha Kakkar Is Going To Marry Rohanpreet Singh

नई दिल्ली। 'बाबू जी ज़रा धीरे चलो' गाने से इंडस्ट्री पर राज करने करने वाली Neha Kakkar वैसे तो अपने सुपरहिट गानों और स्टाइल के लिए हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। लेकिन अक्सर उनकी शादी को लेकर भी कई खबरें उड़ती हुई नज़र आती है। कुछ समय पहले वह एक्टर हिमांश कोहली को डेट कर रही थी। उन्होंने नेशनल टेलीविज़न पर हिमांश संग उनके रिश्तें पर हामी भी भरी थी। लेकिन कुछ समय बाद ही हिमांश और नेहा का ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद से कभी आदित्य नारायण तो कभी किसी के साथ नेहा की शादी को लेकर खबरें सामने आती ही रहती है। वहीं एक बार फिर से नेहा की शादी की खबरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.