scriptFilm Stars Who Entered Politics And Left In Secret | Celebs Who Secretly Quit Politics: रास नहीं आई तो बहुत कम समय में ही इन फिल्मी कलाकारों ने छोड़ दी राजनीति | Patrika News

Celebs Who Secretly Quit Politics: रास नहीं आई तो बहुत कम समय में ही इन फिल्मी कलाकारों ने छोड़ दी राजनीति

locationनई दिल्लीPublished: Oct 13, 2021 01:48:53 am

Submitted by:

Tanya Paliwal

Celebs Who Secretly Quit Politics: लोकसभा सदस्य रह चुके बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना ने वर्ष 1996 में ही राजनीति को बाय-बाय कह दिया।

rajesh.jpg
,,,,

नई दिल्ली। Celebs Who Secretly Quit Politics: हिंदी सिनेमा और पॉलिटिक्स में हमेशा से ही एक कनेक्शन रहा है। बॉलीवुड में राजनीतिक मुद्दों और कई राजनेताओं पर भी फिल्में बनती आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर, कई बार नेता भी अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए फ़िल्मी कलाकारों की सहायता भी ले लेते हैं। बॉलीवुड के कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने राजनीति में बहुत रुचि दिखाई और बाद में सियासत का हिस्सा भी बन गए बने। कुछ कलाकारों के लिए यह क्षेत्र काफी अच्छा और सकारात्मक साबित हुआ, वहीं कुछ कलाकार थोड़े ही वक्त के अंदर राजनीति से बाहर आ गए। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही फ़िल्मी सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने राजनीति में क़दम तो रखा, मगर राजनीति रास ना आने के कारण जल्द ही वहां से किनारे भी हो लिए...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.