scriptForbes India 2016: सलमान ने शाहरुख को पहली बार पछाड़ा  | Forbes India: Salman Khan beats Shah Rukh Khan to top earning celebrity of 2016 | Patrika News
बॉलीवुड

Forbes India 2016: सलमान ने शाहरुख को पहली बार पछाड़ा 

इसमें कोई दोराय नहीं कि शाहरुख कमाईके मामले में हमेशा टॉप पर रहे हैं, लेकिन इस बार सलमान के हाथों करारी हार मिली है…

Dec 24, 2016 / 04:33 pm

dilip chaturvedi

salman srk

salman srk

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान ने फोब्र्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की सूची में 2016 के सबसे ज्यादा कमाऊ सेलिब्रिटी के तौर पर शाहरुख खान को पीछे छोड़कर पहले नंबर की जगह ले ली है। इससे पहले कमाई के मामले में शाहरुख हमेशा अव्वल आए हैं। जहां तक सलमान की सालाना अनुमानित आय की बात है, तो वह करीब 270.33 करोड़ रुपए है। पत्रिका ने सलमान के पहले नंबर पर काबिज होने के लिए 2015 में उनकी ‘प्रेम रतन धन पायो’ और 2016 में ‘सुल्तान’ की बड़ी सफलता को वजह बताया।

अमेरिकी पत्रिका के अनुसार, ऐसा कोई वर्ष नहीं गया है, जब शाहरुख या सलमान 100 सेलिब्रिटी की सूची में नं.1 न रहे हों। फोब्र्स इंडिया के अनुसार, सलमान की अनुमानित कुल आय टॉप 100 सेलिब्रिटियों की कुल दौलत का 9.84 प्रतिशत है। इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे शाहरुख ने 221.75 करोड़ रुपए की कमाई की है और प्रसिद्धि के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है।

फोब्र्स इंडिया द्वारा जारी पांचवीं सबसे अमीर 100 सेलिब्रिटियों की सूची में वरीयता का आकलन दो मानदंडों पर किया गया है। इनमें अक्टूबर 2015 से सितंबर 2016 के बीच मनोरंजन आधारित आय और प्रसिद्धि का आकलन किया गया। सूची में अन्य बड़े नामों में विराट कोहली, एमएस धोनी और अभिनेता अक्षय कुमार शामिल हैं।

पत्रिका के मुताबिक, अभिनेत्रियों में प्रियंका चोपड़ा की कमाई 76 करोड़ रुपए है, जबकि दीपिका पादुकोण की कमाई 69.75 कोरड़ रुपए है।

Home / Entertainment / Bollywood / Forbes India 2016: सलमान ने शाहरुख को पहली बार पछाड़ा 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो