बॉलीवुड

इरफान पठान का कंगना रनौत को जवाब, ‘मेरे सारे ट्वीट्स इंसानियत और देश के लोगों के लिए’

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक एमएलए के ट्वीट्स को अपनी इंस्टा स्टोरी में यूज कर इरफान पठान पर पश्चिम बंगाल हिंसा पर नहीं बोलने तंज कसा था। इसके बाद इरफान ने जवाब में कहा कि उनकी पोस्ट इंसानियत के लिए थी। कंगना और उनके जैसे अकाउंट नफरत फैलाते हैं।

May 16, 2021 / 05:09 pm

पवन राणा

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पिछले दिनों एमएलए दिनेश चौधरी के ट्वीट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए। एमएलए के ट्वीट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के फिलिस्तीन के सपोर्ट और पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पर एक शब्द नहीं कहने पर सवाल उठाए गए थे। बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद बीजेपी समर्थकों की हत्यों की खबरें थीं। इसके बाद इरफान ने अपने ट्वीट में कंगना पर निशाना साधा है।

‘कंगना जैसे लोग और अकाउंट नफरत फैलाते हैं’
दरअसल, कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में फिलिस्तीन से सहानूभूति और पश्चिम बंगाल पर चुप्पी को लेकर मुस्लिम समुदाय पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा था। कंगना के आरोप पर इरफान पठान ने अपना रूख स्पष्ट करते हुए ट्वीट किया। इरफान ने लिखा,’मेरी सभी पोस्ट या तो इंसानियत के लिए थीं या फिर देश के लोगों के लिए। यह उस आदमी का नजरिया था, जिसने उच्च स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इसके उलट मुझे कंगना जैसे लोगों, जिनका अकाउंट नफरत फैलाने की वजह से सस्पेंड किया जा चुका है और कुछ और ऐसे ही पेड अकाउंट्स से सुनना पड़ा, जो सिर्फ नफरत फैलाते हैं।’

यह भी पढ़ें

कोरोना से लड़ाई में आगे आए इरफान पठान, सोशल मीडिया से की गई सारी कमाई करेंगे दान

https://twitter.com/hashtag/planned?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

‘फिलिस्तीन में जो कुछ हो रहा, उसका समर्थन नहीं’
बता दें कि इससे पहले इरफान ने अपने एक ट्वीट में इजराइल और फिलीस्तीन में चल रहे टकराव पर कहा था कि वे फिलिस्तीन में जो कुछ हो रहा है उसका समर्थन नहीं करते हैं। पूर्व क्रिकेटर ने लिखा,’अगर आप में थोड़ी सी भी मानवता बची है तो आप फिलिस्तीन में जो कुछ हो रहा है, उसे सपोर्ट नहीं करेंगे।’ इरफान के इस ट्वीट पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था। विरोध करने वालों का कहना था कि उन्होंने पश्चिम बंगाल हिंसा पर कुछ नहीं कहा और अब फिलिस्तीन पर मानवता की बातें कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

क्रिकेट छोड़कर इंटरपोल अधिकारी बने इरफान पठान, ‘कोबरा’ का टीजर वायरल

https://twitter.com/hashtag/Palestine?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कंगना का ट्वीटर अकांउट हुआ सस्पेंड
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ट्वीटर ने कंगना रनोत का ट्वीटर अकाउंट पूरी तरह बंद कर दिया था। कंगना ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा पर ट्वीट्स किए थे। कथित रूप से इन ट्वीट्स में गोधरा हिंसा करने जैसे संकेत दिए गए थे। ऐसा पहली बार नहीं था कि कंगना के ट्वीट्स पर ट्वीटर ने कार्यवाही की हो। इससे पहले भी उनके अकाउंट पर पाबंदियां लगाई जा चुकी थीं। ट्वीटर के बाद कंगना अब इंस्टाग्राम और कू ऐप पर अपने विचार शेयर करती हैं।

Home / Entertainment / Bollywood / इरफान पठान का कंगना रनौत को जवाब, ‘मेरे सारे ट्वीट्स इंसानियत और देश के लोगों के लिए’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.