scriptकोरोना से लड़ाई में आगे आए इरफान पठान, सोशल मीडिया से की गई सारी कमाई करेंगे दान | irfan pathan will donate total earning by social media campaigns | Patrika News
क्रिकेट

कोरोना से लड़ाई में आगे आए इरफान पठान, सोशल मीडिया से की गई सारी कमाई करेंगे दान

कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए इरफान पठान ने बढ़ाया मदद का हाथ। सोशल मीडिया कैंपेन से प्राप्त होने वाली पूरी राशि करेंगे दान।
 
 

May 15, 2021 / 07:50 pm

भूप सिंह

irfan_pathan.jpg

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। भारतीय क्रिकेटर्स गौतम गंभीर, हनुमा बिहारी, हरभजन सिंह, सुरैना रैना, महेंंद्र सिंह धोनी जैसे कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमितों की दिल खोलकर मदद कर रहे है। हाल ही टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने भी लोगों की मदद के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए। अब खबर आ रही है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इरफान ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया कैम्पेन से मिलने वाली पूरी राशि कोरोना राहत के लिए डोनेशन में देंगे।

यह भी पढ़ें—Ben Stokes ने किया साफ मना, राजस्थान रॉयल्स के लिए नहीं खेलेंगे IPL 2021 के बचे हुए मैच

इरफान और यूसुफ 90000 हजार परिवारों की कर चुके हैं मदद
इरफान ने घोषणा की है कि वह सोशल मीडिया कैंपेन से कमाए हुए सारे पैसे चैरिटी में दान करेंगे। वैसे इससे पहले भी इरफान पठान और यूसुफ पठान ने भोजन और कच्चा माल दान किया था। अब तक यह दोनों भाई 90000 हजार परिवारों की मदद कर चुके हैं। इतना ही नहीं पठान क्रिकेट अकादमी ने दक्षिण दिल्ली में भी कोविड प्रभावित लोगों को मुफ्त भोजन भी उपलब्ध कराया था। उनके पिता भी चैरिटेबल ट्रस्ट से कोरोना मरीजों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं।

पिछले साल भी पठान ब्रदर्स ने की थी लोगों की मदद
पिछले साल महामारी की पहली लहर में भी पठान बंधुओं ने जरूरतमंद लोगों की मदद की थी। उन्होंने वडोदरा ने 4000 मास्क बांटे थे। इसके अलावा वडोदरा पुलिस को इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए विटामिन सी टेबलेट्स भी बांटी थी। ऐसा नहीं है कि पठान ब्रदर्स ने पहली बार किसी की मदद की है बल्कि वे केरल बाढ़ के दौरान राज्य में प्रभावित लोगों के लिए दवाओं, भोजन, इनरवियर, चप्पल, लुंगी, कंबल आद जैसे बुनियादी जरूरतों सहित बाढ़ राहत सामग्री की व्यवस्था कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें— 24 साल के बल्लेबाज की नेट सेशन के दौरान अचानक हुई मौत से सदमे में क्रिकेट जगत

 

https://twitter.com/hashtag/IrfanPathan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में क्रिकेट जगत से काफी लोग आगे आए हैं। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली से लेकर कई विदेशी खिलाड़ी भी डोनेशन दे चुके हैं।

Home / Sports / Cricket News / कोरोना से लड़ाई में आगे आए इरफान पठान, सोशल मीडिया से की गई सारी कमाई करेंगे दान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो