scriptCricketer Josh Downie Dies After Collapsing During Net Session | 24 साल के बल्लेबाज की नेट सेशन के दौरान अचानक हुई मौत से सदमे में क्रिकेट जगत | Patrika News

24 साल के बल्लेबाज की नेट सेशन के दौरान अचानक हुई मौत से सदमे में क्रिकेट जगत

Published: May 11, 2021 05:22:19 pm

इंग्लैंड के क्लब नॉटिंघमशर के 24 वर्षीय जोशुआ डाउनी (Cricketer Josh Downie ) ने नेट सेशन के दौरान दिल का दौरा पड़ने से क्रिकेट ग्राउंड पर ही दम तोड़ दिया।

 

 

josh_downie.jpg

नई दिल्ली। क्रिकेट को अनिश्चिताओं का गेम कहा जाता है। हाल ही क्रिकेट ग्राउंड पर एक ऐसा ही हादसा हुआ, जिसे सुनकर हर किसी को विश्वास नहीं हो रहा। दरअसल, नेट सेशन के दौरान अचानक एक क्रिकेटर को दिल का दौरा पड़ा और वह ग्राउंड पर ऐसे गिरे की फिर कभी उठ नहीं पाया और हमेशा हमेशा के लिए ये दुनिया छोड़ गए। हालांकि यह ऐसा पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी कई क्रिकेटर गेंद लगने से तो कुछ दिल का दौरान पड़ने से अपने जिंदगी से हाथ धो चुके हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.