scriptGippy Grewal On Aamir Khan Look In Laal Singh Chaddha | 'पंजाबियों को नकली दाढ़ी पसंद नहीं..', 'लाल सिंह चड्ढा' में Aamir Khan के लुक पर बोले सिंगर Gippy Grewal | Patrika News

'पंजाबियों को नकली दाढ़ी पसंद नहीं..', 'लाल सिंह चड्ढा' में Aamir Khan के लुक पर बोले सिंगर Gippy Grewal

Published: Aug 14, 2022 12:00:45 pm

Submitted by:

Vandana Saini

आमिर खान (Aamir Khan) फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है, जिसके चलते कई स्टार्स उनकी फिल्म के पक्ष में ट्वीट्स कर रहे हैं। ऐसे में पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने फिल्म में आमिर के लुक को लेकर बड़ा बयान दिया है।

 'लाल सिंह चड्ढा' में Aamir Khan के लुक पर बोले सिंगर Gippy Grewal
'लाल सिंह चड्ढा' में Aamir Khan के लुक पर बोले सिंगर Gippy Grewal
11 अगस्त को इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। काफी समय से इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग हो रही थी, जिसके बाद फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कुछ प्रदर्शन नहीं कर पा रही। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स उनकी फिल्म के समर्थन में आगे आ रहे हैं और फिल्म की तारीफ करते हुए लोगों से इसको देखने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म में आमिर के लुक को लेकर पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने बड़ी बात कही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.