Raju Srivastava को होश में लाने के लिए उन्हें सुनाई जा रही Amitabh Bachchan की आवाज?
Published: Aug 14, 2022 10:20:59 am
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हेल्थ को लेकर लगातार उन पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन कॉमेडियन को अभी तक होश नहीं आया है। ऐसे में खबर है कि उनको अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज सुनाई जा रही है।


Raju Srivastava को होश में लाने के लिए उन्हें सुनाई जा रही Amitabh Bachchan की आवाज
10 अगस्त को फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को वर्कआउट के दौरान दिल का दौरान पड़ा था, जिसके बाद उनको तुरंत ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पिछले कई दिनों से सभी को हंसाने वाले कॉमोडियन अपनी ही जिंदगी के लिए मौते से जंग लड़ रहे हैं। हर दिन उनको लेकर एक हेल्थ अपडेट जारी किया जाता है। बताया जा रहा है कि उनको अभी तक होश नहीं आया है। उनके परिवार वाले और फैंस सभी उनके अच्छे होने की कामना कर रहे हैं। डॉक्टर्स भी राजू को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए 24 घंटे काम रहे हैं। फिलहाल, तो उनकी हालत स्थिर बताई जा रही हैं।