scriptगूगल ने दिया नुसरत फतेह अली खान को सम्मान, बनाया डूडल | Google pays tribute to Nusrat Fateh Ali Khan with google doodle | Patrika News
बॉलीवुड

गूगल ने दिया नुसरत फतेह अली खान को सम्मान, बनाया डूडल

गूगल ने फेमस पाकिस्तानी
कव्वाली सिंगर नुसरत फतेह अली खान के बर्थडे पर उनको अपना डूडल डेडिकेट किया है

Oct 13, 2015 / 10:01 am

दिव्या सिंघल

nusrat khan

nusrat khan

मुंबई। गूगल हमेशा किसी खास मौके पर अपने होम पेज का डूडल लगाता है। इस बार गूगल ने फेमस पाकिस्तानी कव्वाली सिंगर नुसरत फतेह अली खान को अपना डूडल डेडिकेट किया है। इस डूडल में नुसरत साहब का एक कार्टून दिखाया गया है, जिसमें वे अपने ग्रुप के साथ कव्वाली गा रहे हैं।



जब आप गूगल के इस डूडल पर क्लिक करेंगे तो ये आपको नुसरत साहब के सर्च पेज पर ले जाएगा। आज उनका 67वां बर्थडे है। 16 अगस्त 1997 को दिल का दौरा पड़ने से नुसरत साहब की मौत हो गई थी। नुसरत साहब ने अपने जीवन में संगीत से कई रंग भरे। आज भी उनको याद किया जाता है। फेमस पाकिस्तानी कव्वाली सिंगर राहत फतेह अली खान नुसरत साहब के भतीजे हैं।



नुसरत साहब की कव्वाली सूफी मुस्लिम लोगों के लिए भक्ति संगीत की तरह थी। उन्हें अपनी इस खासियत के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिले। नुसरत साहब को यूनेस्को म्यूजिक प्राइज और पाकिस्तानी राष्ट्रपति से प्राइड ऑफ परफॉर्मेस अवॉर्ड मिल चुके हैं। नुसरत साहब संगीत के लिए इतने समर्पित थे कि वे बिना रूके लगातार 10 घंटे तक भी गाना गा सकते थे।


Home / Entertainment / Bollywood / गूगल ने दिया नुसरत फतेह अली खान को सम्मान, बनाया डूडल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो