बॉलीवुड कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis)ने दिवंगत कोरियोग्राफर Saroj Khan को याद करते हुए उनकी तारीफ की है। लुईस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें एक लौह महिला की उपाधि दी है, जिन्हें डर नहीं लगता था।
नई दिल्ली: मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan Died) का शुक्रवार को कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में शोक की लहर है। सरोज खान (Saroj Khan) ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई बड़े सितारों के साथ काम किया। श्रीदेवी- माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से लेकर आज की जेनरेशन की एक्ट्रेसेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे के गानों को कोरियोग्राफ किया। उनके निधन के बाद हर कोई सरोज खान को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धाजंलि दे रहा है। बॉलीवुड कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने दिवंगत कोरियोग्राफर को याद करते हुए उनकी तारीफ की है।
लुईस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें एक लौह महिला की उपाधि दी है, जिन्हें डर नहीं लगता था। टेरेंस लुइस ने कहा कि सरोज खान ने कोरियोग्राफरों के लिए डांस का स्वर्ण मानक तय किया। वह अपने जीवनकाल में एक जीवित लीजेंड थीं और अपने प्यार और मेहनत के माध्यम से कोरियोग्राफी को फिल्म व्यवसाय का एक पहचानने योग्य और मूल्यवान हिस्सा बना दिया। इसके बाद टेरेंस ने उनके साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा कि हमारे बीच सम्मान का एक रिश्ता था। मैं भाग्यशाली था कि मुझे उनसे उनके निजी जीवन के बारे में जानकारी मिली और उनके प्रति मेरा सम्मान और भी बढ़ गया।"
टेरेंस के अलावा हाल ही में एक्टर गोविंदा (Govinda) ने भी सरोज खान को श्रद्धाजंलि दी है। गोविंदा वीडियो में कहते हैं, "सरोज खान जी आज हमारे बीच नहीं रहीं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें। मैं खुदा से दुआ करता हूं कि वो आपको जन्नत नसीब कराए। मैं आपके साथ वह पहली मुलाकात कभी भूलता नहीं हूं, जब मैं कह रहा था कि मैं आपसे डांस सीखना चाहता हूं, पर मेरे पास पैसे नहीं हैं और आप बहुत ही प्रेम से कह गईं, आएंगे तब देखेंगे। आप जैसे अच्छे, सुविचार, सुसभ्य, सुसंगति वाले लोगों के माध्यम से ही, हम जैसे आम आदमी गोविंद से निकलकर गोविंदा हो पाते हैं। अभी यह अल्फाजों में बयां नहीं किया जा सकता।" गोविंदा का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि सरोज खान ने करीब 2000 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया है। सरोज खान को उनके काम के लिए 3 बार नेशनल अवॉर्ड (Saroj Khan National Award) से भी नवाजा चुका है। सरोज खान ने महज तीन साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली फिल्म (Saroj Khan First Film) 'नजराना' थी जिसमें उन्होंने श्यामा नाम की बच्ची का किरदार निभाया था। उसके बाद 50 के दशक में सरोज खान ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करना शुरू किया।