scriptकभी दिल्ली के दरियांगज में बेचते थे जूस, फिर बेची कैसेट्स, संगीत के प्रति जूनून ने बनाया म्यूजिक इंडस्ट्री का किंग | Gulshan Kumar Death Anniversary : Unknown facts about gulshan struggle | Patrika News
बॉलीवुड

कभी दिल्ली के दरियांगज में बेचते थे जूस, फिर बेची कैसेट्स, संगीत के प्रति जूनून ने बनाया म्यूजिक इंडस्ट्री का किंग

भारत के लोकप्रिय संगीतकार गुलशन कुमार का जन्म 5 मई, 1956 को हुआ था। संगीत को गुलशन कुमार ने नई पहचान दी….

मुंबईAug 12, 2019 / 08:56 am

भूप सिंह

Gulshan Kumar

Gulshan Kumar

भारत के लोकप्रिय संगीतकार गुलशन कुमार ( Gulshan Kumar ) का जन्म 5 मई, 1956 को हुआ था। संगीत को गुलशन कुमार ने नई पहचान दी। उनका पूरा नाम गुलशन कुमार दुआ था। संघर्षपूर्ण जीवन बिताने के बाद गुलशन ने संगीत के प्रति अपनी लगन से अपना एक अलग मुकाम बनाया। 12, अगस्त 1997 को यानी आज ही के दिन गुलशन ( Gulshan Kumar Death Anniversary ) इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनकी हत्या हुई थी। 12 अगस्त को गुलशन की डेथ एनिर्वसरी के मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

Gulshan Kumar

कभी दिल्ली में जूस बेचते थे गुलशन
गुलशन कुमार का शुरुआती जीवन दिल्ली में गुजरा था। वह अपने पिता के साथ दिल्ली के दरियागंज मार्केट में जूस की दुकान चलाते थे। जूस बेचने-बेचते उक्ता होने के बाद गुलशन ने एक कैसेट्स की दुकान खोली जहां वो सस्ते गानों की कैसेट्स बेचते थे। इसके बाद उन्होंने अपना खुद का सुपर कैसेट इंडस्ट्री नाम से ऑडियो कैसेट्स ऑपरेशन खोला। उन्होंने नोएडा में खुद की म्यूजिक प्रोडेक्शन कंपनी खोली और बाद में मुंबई शिफ्ट हो गए।

Gulshan Kumar

टी-सीरिज के कर्णधार थे गुलशन
बता दें कि गुलशन कुमार ने टी-सीरीज कैसेट्स के जरिए घर-घर में संगीत पहुंचाने का काम किया था। उनके निधन के बाद ये जिम्मेदारी बखूबी उनके बेटे भूषण कुमार और बेटी तुलसी कुमार उठा रहे हैं। टीसीरीज आज दुनिया की सबसे प्रसिद्ध म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी है। जमीन से जुड़े हुए गुलशन ने अपनी उदारता खुलकर दिखाई थी। उन्होंने अपने धन का एक हिस्सा समाज सेवा के लिए दान किया। उन्होंने वैष्णो देवी में एक भंडारे की स्थापना की जो आज भी तीर्थयात्रियों के लिए भोजन उपलब्ध कराता है।

Home / Entertainment / Bollywood / कभी दिल्ली के दरियांगज में बेचते थे जूस, फिर बेची कैसेट्स, संगीत के प्रति जूनून ने बनाया म्यूजिक इंडस्ट्री का किंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो