बॉलीवुड

जिमी ने बॉलीवुड के साथ पंजाबी फिल्मों में भी कमाया नाम

जिमी शेरगिल का जन्म 3 दिसंबर, 1970 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ। जिमी का पूरा नाम जसजीस सिंह गिल है।

Dec 24, 2014 / 04:43 pm

Rakesh Mishra

यशराज फिल्म्स की फिल्म “मोहब्बतें” के भोले-भाले लड़के का किरदार निभा कर लड़कियों का अपना दीवाना बनाने वाले जिमी शेरगिल का जन्म 3 दिसंबर, 1970 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ। जिमी का पूरा नाम जसजीस सिंह गिल है। जिमी ने बॉलीवुड के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी नजर आएं।


जिमी की कुछ सालों तक लखनऊ में पढ़ाई की। इसके बाद उनका परिवार पंजाब आ गया। पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने अपने ख्वाबों को पूरा करने के लिए मुंबई का रूख किया। जिमी ने 1996 में आई फिल्म “माचिस” से अपने करियर की शुरूआत की, लेकिन उन्हें फिल्म “मोहब्बतें” से पहचान मिली। जिमी ने “मेरे यार की शादी है”, “मुन्नाभाई एमबीबीएस”, “यहां”, “ए वेडनसडे”, “तन्नु वेड्स मन्नु”, “बुलेट राजा”, “फगली” जैसी कई फिल्मों में काम किया।


जिमी ने दिल्ली की प्रियंका पुरी से शादी की, उनका एक बेटा भी है। जिमी ने 2005 में “यारा नाल बहारा” से पंजाबी फिल्मों में कदम रखा। वह पंजाबी फिल्मों का एक बड़ा नाम हैं। एक्टिंग के अलावा अब उन्होंने प्रोडेक्शन के क्षेत्र में कदम रखा है। उनकी पहली प्रोड्यूस्ड फिल्म “धरती” थी।

Home / Entertainment / Bollywood / जिमी ने बॉलीवुड के साथ पंजाबी फिल्मों में भी कमाया नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.