scriptश्रीदेवी के इस फैमिली फ्रेंड ने की थी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश, आज है इंडस्ट्री का बड़ा नाम | Happy birthday: Satish Kaushik suicide story anil kapoor best friend | Patrika News
बॉलीवुड

श्रीदेवी के इस फैमिली फ्रेंड ने की थी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश, आज है इंडस्ट्री का बड़ा नाम

इंडस्ट्री का बड़ा नाम होने के बावजूद Sridevi को ताउम्र मैडम कह कर ही पुकारा।
 

मुंबईApr 13, 2019 / 10:12 am

Preeti Khushwaha

Sridevi Boney Kapoor satish kaushik

Sridevi Boney Kapoor satish kaushik

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और निर्माता-निर्देशक satish kaushik का आज जन्मदिन है। सतीश आज 63 साल हो गए हैं। वह न सिर्फ एक बेहतर कॉमेडीयन हैं बल्कि उन्होंने अपने दमदार किरदार से सभी का दिल जीता। उनका जन्म 13 अप्रेल, 1956 को ( Satish Kaushik birthday ) मोहिन्द्रगड़ हरियाण में हुआ था। आज भले ही सतीश कामयाबी का स्वाद चख रहे हो लेकिन उनके जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। आइए जातने हैं आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया था…

Sridevi-Boney-Kapoor-satish-kaushik-anil-kapoor

एक के बाद एक फिल्में हुई फ्लॉप:
सतीश का Boney Kapoor के परिवार से काफी गहरी दोस्ती है। उन्होंने ताउम्र Sridebvi को ‘मैडम’ कह कर ही पुकारा। सतीश की फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ अपने समय की सबसे महंगी फिल्म थी। वहीं, इस फिल्म में काम कर रहे सभी स्टारकास्ट उस समय के सुपरस्टार्स थे। इसके बावजूद यह फिल्म फ्लॉप हो गई। यही नहीं उनकी अगली फिल्म ‘प्रेम’ भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। लगातार कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद सतीश के नाम से साथ ‘बैडलक’ शब्द जुड़ गया था और बतौर डायरेक्टर उनका कॅरियर अंत की कगार पर था।

satish kaushik anil kapoor

आत्महत्या करने की करी थी कोशिश:
कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद सतीश पूरी तरह से डिप्रेशन में आ गए थे। इसी के चलते उन्होंने खुदकुशी करने की कोशिश की थी। इस बात का खुलासा खुद सतीश ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था कि वह किस तरह एक बिल्डिंग से कूदने की स्थिति तक पहुंच गये थे, लेकिन फिर उन्होंने अपना इरादा बदल दिया। यही नहीं सतीश ने ये भी बताया था कि अनिल कपूर उनके सच्चे दोस्त हैं। अनिल ने बुरे वक्त में सतीश का पूरा साथ दिया। खुद कौशिक कई बार अनिल कपूर का धन्यवाद कर चुके हैं कि बुरे समय में उन्होंने साथ दिया। कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी अनिल कपूर ने ही उन्हें ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ का डायरेक्शन ऑफर किया और उस फिल्म से उनके जीवन में अच्छा समय आया।

Home / Entertainment / Bollywood / श्रीदेवी के इस फैमिली फ्रेंड ने की थी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश, आज है इंडस्ट्री का बड़ा नाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो