नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 02:11:21 pm
Riya Jain
मशहूर स्टार रह चुके हरीश कुमार ( Harish Kumar ) एक जमाने में काफी पॅापुलर हुआ करते थे। कुछ समय बाद वह एक बड़े हादसे के शिकार हो गए और फिर उनका पूरा कॅरियर देखते ही देखते बर्बाद होता चला गया।
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार रह चुके हरीश कुमार ( Harish Kumar ) एक जमाने में काफी पॅापुलर हुआ करते थे। उन्होंने 'प्रेम कैदी'( prem kaidi) , 'कुली नंबर 1' ( coolie no 1 ), 'तिरंगा' ( tirangaa) जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया। महज 4 साल की उम्र में से ही उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। 15 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म में लीड किरदार अदा किया और पॅापुलेरिटी हासिल की। लेकिन शायद यह फेम कुछ ही दिनों का था। कुछ समय बाद वह एक बड़े हादसे के शिकार हो गए और फिर उनका पूरा कॅरियर देखते ही देखते बर्बाद होता चला गया।