नई दिल्लीPublished: Feb 16, 2023 11:03:07 am
Riya Jain
हेमा मालिनी ( hema malini ) के इंटरव्यू का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हेमा ने धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी के रिश्ते पर खुलकर बात थी।
Dharmendra And Hema Malini Intresting Story: सिनेमाजगत के मशहूर स्टार धर्मेंद्र ( dharmendra ) और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ( hema malini ) की जोड़ी बेमिसाल रही है। हेमा के प्यार में पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र ने अपना धर्म तक बदल डाला था। दोनों की शादी 2 मई, 1980 में हुई थीं, इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम ईशा और अहाना है। लेकिन धर्मेंद्र ने पहली पत्नी से कभी तलाक नहीं लिया। यही कारण है कि वह ज्यादातर समय वह अपने पहले परिवार के साथ बिताते थे और हेमा अपनी बेटियों के साथ अलग रहती थीं। लेकिन इस बात को लेकर हेमा ने धर्मेंद्र से कभी शिकायत नहीं की। इस बात का जिक्र खुद हेमा ने सिमी ग्रेवाल के शो में बताया था। उस इंटरव्यू का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें हेमा ने धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी के रिश्ते पर खुलकर बात थी।