scripthema malini old interview talk about dharmendra first wife video | 'धर्मेंद्र को टॉर्चर कैसे कर सकती हूं?' हेमा का पुराना इंटरव्यू आया सामने, रिश्ते को लेकर बोली सच्चाई | Patrika News

'धर्मेंद्र को टॉर्चर कैसे कर सकती हूं?' हेमा का पुराना इंटरव्यू आया सामने, रिश्ते को लेकर बोली सच्चाई

locationनई दिल्लीPublished: Feb 16, 2023 11:03:07 am

Submitted by:

Riya Jain

हेमा मालिनी ( hema malini ) के इंटरव्यू का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हेमा ने धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी के रिश्ते पर खुलकर बात थी।

dharmendra-first-wife-prakash-kaur-talk-about-hema-malini-and-she-disapproved-dharmendra-relationship-85329522.jpg

Dharmendra And Hema Malini Intresting Story: सिनेमाजगत के मशहूर स्टार धर्मेंद्र ( dharmendra ) और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ( hema malini ) की जोड़ी बेमिसाल रही है। हेमा के प्यार में पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र ने अपना धर्म तक बदल डाला था। दोनों की शादी 2 मई, 1980 में हुई थीं, इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम ईशा और अहाना है। लेकिन धर्मेंद्र ने पहली पत्नी से कभी तलाक नहीं लिया। यही कारण है कि वह ज्यादातर समय वह अपने पहले परिवार के साथ बिताते थे और हेमा अपनी बेटियों के साथ अलग रहती थीं। लेकिन इस बात को लेकर हेमा ने धर्मेंद्र से कभी शिकायत नहीं की। इस बात का जिक्र खुद हेमा ने सिमी ग्रेवाल के शो में बताया था। उस इंटरव्यू का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें हेमा ने धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी के रिश्ते पर खुलकर बात थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.