
एक्टर वरुण मित्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबा की एक तस्वीर पोस्ट की थी, और उस फोटो के लिए ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना को क्रेडिट दिया था। पिछले महीने, ऋतिक को मुंबई के एक कैफे में सबा के साथ डिनर के लिए जाते हुए स्पोट किया गया था। पपराज़ी ने उनका पीछा किया क्योंकि वे अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे। ऋतिक ने सबा का हाथ पकड़ रखा था, जबकि उन्होंने अपने बालों से अपना चेहरा छुपाया हुआ था। फैंस ने इस वीडियो पर जम कर कमेंट से सवालों की बारिश कर दी थी। फैंस के सवाल ये थे कि क्या दोनों अब डेटिंग कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें
पाकिस्तानी ड्रामा में घुंघराले बालों वाली लड़कियों को बताया जा रहा बदसूरत, शो के कॉन्टेंट पर मिल रही तीखी प्रतिक्रिया
आपको बता दें, सबा ने 2008 की फिल्म 'दिल कबड्डी' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह 2011 की 'मुझसे फ्रैंडशिप करोगे' में मुख्य भूमिका में दिखाई दीं। पिछले साल, वह नेटफ्लिक्स पर 'एंथोलॉजी फील्स लाइक इश्क' में एक सेगमेंट में भी दिखाई दी थीं। वह फिलहाल वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में नजर आ रही हैं, जो SonyLIV पर स्ट्रीम हो रही है। बात करें ऋतिक की तो उनकी कई परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं, जिनमें 'विक्रम वेधा' की हिंदी रीमेक और सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' शामिल हैं, इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी नजर आएंगें हैं। यह भी पढ़ें